भागलपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में शनिवार को पोते को बचाने के क्रम में दादा जमाल (60) की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जमाल डोम स्नान कर चुके थे। इसका बाद उनका पोता तालाब में नहा रहा था। अचानक पोता गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देख दादा ने बिना देर किए तालाब में छलांग लगा दी।
उन्होंने अपने पोते को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन खुद गहरे पानी में फंसकर बाहर नहीं निकल पाए। गांव के लोगों ने आनन-फानन में खोजबीन शुरू की और करीब आधे घंटे बाद जमाल डोम का शव तालाब से निकाला गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक जमाल डोम बांस से सूप, पंखा और डालिया बनाने का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लोग उन्हें एक कर्मठ और परिवार के प्रति समर्पित व्यक्ति के रूप में याद कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
वृश्चिक वालों के लिए 7 सितंबर ब्लड मून ग्रहण में छिपा है ये राज, मत चूकना!
मेष राशिफल 7 सितंबर 2025: चंद्र ग्रहण के दिन क्या होगा आपका भाग्य? चौंकाने वाली भविष्यवाणियां!
हींग के ये` 13 औषधीय फायदे जान चौक जाएंगे आप, जो खाये हींग वो बन जायेगा हेल्दी किंग, जरूर पढ़े
साथी खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत देख चेहरे पर मुस्कान आ गई : सूर्यकुमार यादव
घुटनो से आती` है टक टक की आवाज़? उठ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत