कछार (असम), 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर, तीन व्यक्तियों को एक ऑटो में संदिग्ध हेरोइन ले जाते समय कछार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कछार पुलिस ने साेमवार काे बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान उबीर अली (30, दरंग), रजक अली (26, दरंग) और मोइज अली (30, दरंग) के रूप में की गयी है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत काले बाजार में लगभग 41.5 लाख रुपये आंकी गयी है।
रविवार रात पुलिस द्वारा ली गयी तलाशी के दौरान तीनों के पास से 83 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन को प्लास्टिक की 7 साबुनदानी में रखकर तीनों ने अपने पेट पर टेप से चिपका रखा था।
पुलिस ने मौके पर मौजूद स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में हेरोइन को जब्त कर लिया। ड्रग डिटेक्शन किट से जांच के दौरान सकारात्मक परिणाम मिले। आगे की जांच जारी है।———————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
सुहागरात पर बीवी ने पति को बताया ऐसा सच सुनते ही छोड़ˈ दिया पत्नी को और टूट गई शादी
अखिलेश यादव ने फिर साधा पूजा पाल पर निशाना,कौन जारी कर रहा उनके नाम से पत्र
पुलिस ने गुम हुए 101 मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाए
भाजपा ने प्रजापति समाज के साथ किया अन्याय, पीडीए नेताओं को भेजा जेल : अखिलेश यादव
प्रदेश सरकार आम जनता को सुविधा युक्त परिवहन सेवा प्रदान करने को कटिबद्व : परिवहन मंत्री