मीरजापुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विंध्याचल थाना क्षेत्र की एक किशोरी से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में नामजद आरोपित को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि बीते 17 अगस्त को पीड़िता ने जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा खुर्द गांव, बनवारीपुर मजरा निवासी आशीष बिंद पुत्र स्व. पप्पू बिंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि युवक ने शादी का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपित की तलाश शुरू की। सोमवार को उप निरीक्षक अखिलेश्वर यादव की टीम ने आरोपित को दबोच लिया और विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में लखनऊ चौथे से 15वें स्थान पर फिसला, रैंकिंग में आई बड़ी गिरावट, रायबरेली 7वें पर
Jeep Wrangler 4.84 लाख तो Compass 2.16 लाख रुपये हुई सस्ती, GST घटने से कंपनी ने किया कीमत में कटौती का ऐलान
CBI की नीति पर उठाए सवाल, नीरव मोदी केस में मुंबई की विशेष अदालत ने पहले आरोपी को किया बरी, जानिए पूरा मामला
दिल्ली में बाढ़ के बाद कीचड़-गंदगी ने बढ़ाई लोगों की टेंशन,पीड़ितों का आरोप; प्रशासन से नहीं मिल रही कोई मदद
Gen Z के गुस्से का निशाना बना नेपाल का संसद भवन, जानें कितने करोड़ में हुआ था निर्माण