– मंत्री तोमर ने उपनगर ग्वालियर में 4.62 करोड से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण
ग्वालियर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को उपनगर ग्वालियर विभिन्न वार्डों में 4 करोड़ 62 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और ग्वालियर निरंतर विकास की तरफ बढ रहा है. आने वाले समय में शहर के नागरिकों को बडे मैट्रो शहरों की तरह सुविधाएं मिलना प्रांरभ हो जाएंगी. इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. शहर के प्रत्येक नागरिक को अच्छी आवागमन सुविधा, विद्युत, शुद्ध पेयजल, सीवर, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था कराना ही शासन की प्राथमिकता है.
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्वालियर की तस्वीर बदल रही है. बिरला नगर प्रसूति ग्रह की तस्वीर बदल गई. इसके साथ ही शीघ्र ही बिरला नगर प्रसूति ग्रह के बगल से खाली स्थान पर बच्चों का अस्पताल बनने जा रहा है. सांदिपनी विद्यालय (सीएम राइज) में हमारे नौनिहालों को प्राइवेट स्कूल से बेहतर शिक्षा तो मिलेगी ही साथ ही सुविधायें भी बेहतर मिलेंगी जहां हमारा नौनिहाल निशुल्क पडेगा. उन्होंने कहा कि जेसी मिल के श्र्रमिकों का हक बहुत ही जल्द मिलने वाला है. साथ ही कहा कि इस बार की दीपावली स्वच्छता के साथ मनाएं.
मंत्री तोमर ने सर्वप्रथम 42 लाख की लागत से वार्ड नंबर 15 में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा स्थल से जती की लाइन मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. इसके बाद वार्ड नंबर 7 में 90.20 लाख की लागत से सती Bihar मुख्य मार्ग निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 16 में 1.02 करोड़ की लागत से चंदन पुरा से पुरानी रेशम मिल तक निर्मित होने वाले मुख्य मार्ग, 35.52 लाख की लागत से सिंधिया पार्क के जीर्णोद्धार कार्य, 12.61 लाख की लागत से प्रगति नगर की विभिन्न गलियों में निर्मित होने वाली सीमेंट कांक्रीट रोड का, 67.6 लाख की लागत से आनन्द नगर में निर्मित सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण किया.
इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड 3 में 58.89 लाख की लागत से मानस Bihar तथा विवेक Bihar के मार्गों पर सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य, 47.35 लाख की लागत से आदर्श क्लॉथ मिल सड़क निर्माण कार्य एवं 66.89 लाख की लागत से विनय नगर में निर्मित होने वाले देवस्थल पार्क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. भूमि पूजन के अवसर बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बिहार में बेहतर सरकार बनाना और सुशासन लाना एनडीए का संकल्प : विजय कुमार सिन्हा
विश्व कप की पहली जीत 'बेहद सुखद': सोफी डिवाइन
यूपी : 'विकसित यूपी 2047' महाभियान को मिले 35.5 लाख सुझाव, कृषि-शिक्षा-ग्रामीण विकास बने प्रमुख मुद्दे
गोविंदा और संजय दत्त के बीच फिल्म सेट पर हुई अनबन का किस्सा
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखी है : मनोज सिन्हा