—जिले के 10 सीएचसी ‘कायाकल्प’ योजना में सम्मानित
वाराणसी, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी जनपद के 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)‘कायाकल्प’ योजना में सम्मानित किए गए हैं. इनमें शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड ने पूरे प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है. स्वच्छता, गुणवत्ता एवं रोगी-हितकारी सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर यह सम्मान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिला है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने यह जानकारी दी.
गुरूवार को डॉ. चौधरी ने बताया कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट, सारनाथ, शिवपुर तथा एसबीएम भेलूपुर को भी उत्कृष्ट स्वच्छता मानकों एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र से सीएचसी चोलापुर, हाथी बाजार, आराजी लाइन, पुवारीकला एवं मिसिरपुर को भी पुरस्कार मिला है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कायाकल्प स्कीम के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का तीन चरणों में (इन्टर्नल, पियर एवं एक्सटर्नल असेसमेंट) किया गया है. अन्तिम चरण एक्सटर्नल असेसमेंट के आधार पर वर्ष 2024-25 में कुल 10 चिकित्सा इकाईयाँ इंसेन्टिव प्राप्त की हैं. इस “कायाकल्प योजना” का उद्देश्य सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण और रोगी सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाना है. वाराणसी के स्वास्थ्य केंद्रों ने टीम भावना, स्वच्छता और जनसेवा के उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात कर भावुक हुए Rahul Gandhi, कहा- उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में…
Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली जमादार भर्ती, इतनी चाहिए हाइट और वजन
2028 तक अमेरिकी ग्रीन कार्ड लॉटरी से भारतीयों को रखा गया बाहर! क्यों? इमिग्रेशन के लिए नहीं है कोई रास्ता
Dhanteras Mantra : इस धनतेरस अपनाएँ यह मंत्र और पाएँ, लक्ष्मी माँ का आशीर्वाद
अमेरिकी गायिका का राहुल गांधी को करारा जवाब, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के समर्थन में आवाजें तेज