हमीरपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता और हिमाचल प्रदेश के दो बार पूर्व मुख्यमंत्री रहे प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने समीरपुर स्थित अपने आवास पर 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया। इस अवसर पर जिले भर से भाजपा कार्यकर्ता समीरपुर स्थित उनके निवास पर पंहुचे।
इस अवसर पर, प्रो. धूमल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में तिरंगा फहराया। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रो. धूमल ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के सर्वोच्च बलिदानों को याद किया।
उन्होंने कहा, हमारी आज़ादी अपार संघर्ष और बलिदान के बाद मिली है। एक मज़बूत, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण पर भी प्रकाश डाला और पार्टी कार्यकर्ताओं से देशभक्ति व राष्ट्र निर्माण का संदेश जमीनी स्तर पर फैलाने का आग्रह किया।
प्रो. धूमल ने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के प्रति पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखने का आह्वान किया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि इस स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर घर में गर्व से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
You may also like
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखनाˈ भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता
आज से शुरू होगी राहुल की मतदाता अधिकार यात्रा
आशिकी के चक्कर में 17 साल की लड़की गई थीˈ बहक मां ने सुनाई कहानी तो पसीज गया पुलिस का कठोर दिल
बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी, अभी जारी रहेगा सिलसिला
भारत के किस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादाˈ गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप