– प्रशासनिक एजेंसियों ने तत्परता और नागरिकों ने प्रदर्शित की जागरूकता
भोपाल, 07 मई . मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट का अभ्यास हुआ. आपदा प्रबंधन की दृष्टि से हुए इस व्यापक पूर्वाभ्यास का उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों के प्रति जागरूक करना और प्रशासनिक एजेंसियों की तैयारी को परखना था.
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में सम्पन्न इस मॉक ड्रिल में शहर के पांच प्रमुख स्थलों पर प्रभावी रेस्क्यू ऑपरेशन का अभ्यास किया गया. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य आपदा प्रबंधन कक्ष भोपाल से प्रदेश के पांच जिलों में आयोजित मॉक ड्रिल का वर्चुअली अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने सभी पांच जिलों के कलेक्टरों से चर्चा कर ड्रिल संबंधी जानकारी भी प्राप्त की.
भोपाल के डीबी मॉल में फायर ड्रिल के दौरान आगजनी की स्थिति में त्वरित अग्निशमन और घायलों की सुरक्षित निकासी का अभ्यास किया गया. सरोजनी नायडू महाविद्यालय में स्थापित अस्थायी अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया गया. न्यू मार्केट में लोगों की सुरक्षित निकासी कर पुलिस लाइन तक पहुँचाने का सफल अभ्यास किया गया, जहाँ भीड़ प्रबंधन और राहत कार्यों में उत्कृष्ट समन्वय देखने को मिला. भेल क्षेत्र में सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत मलबे में फँसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. कोकता मल्टी में भवन ध्वस्तीकरण के दौरान फँसे व्यक्तियों की प्रभावी रेस्क्यू प्रक्रिया को अंजाम दिया गया.
कलेक्टर सिंह ने बताया कि इस मॉक ड्रिल से आपात परिस्थितियों में विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय और नागरिकों की सहभागिता की प्रभावशीलता सिद्ध हुई है. उन्होंने सभी प्रतिभागी दलों की कार्य कुशलता की सराहना की.
बुधवार शाम 7:30 से 7:42 बजे तक ब्लैक आउट का अभ्यास भी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. रेड अलर्ट सायरन की ध्वनि के साथ नागरिकों ने घरों, दुकानों, कार्यालयों एवं संस्थानों की सभी रोशनियाँ बंद कर दीं. वाहन चालकों ने अपने वाहन रोककर हेडलाइट और बैकलाइट बंद रखीं. निर्धारित समय पर ग्रीन अलर्ट सायरन के साथ “ऑल क्लीयर सिग्नल” जारी किया गया और सभी रोशनियाँ पुनः चालू कर दी गईं. इस दौरान नागरिकों ने अनुशासन और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए प्रशासन के निर्देशों का पूर्णतः पालन किया.
तोमर
You may also like
Rajasthan: सिलेंडर विस्फोट में 9 लोगों की हुई मौत, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रकट किया दुख
गठिया और जोड़ों के दर्द से मिलेगी चमत्कारी राहत, यह उपाय खाट पर पड़े मरीज को भी घोड़े जैसा दौड़ाने में कर देगा कमाल! ˠ
सचिन ने रोहित के टेस्ट करियर को सराहा: 'आपने एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है'
8 साल के बच्चे ने अमेज़न पर ऑर्डर कर दिए 70,000 लॉलीपॉप; माँ को जब चला पता तो उड़े होश, फिर हुआ कुछ ऐसा..
राजस्थान के इस जिले में 126 गांवों की सुरक्षा एक ही दमकल के भरोसे! दूसरी फायर ब्रिगेड दो महीने से खराब, मरम्मत के लिए नहीं मिला बजट