प्रयागराज, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । कर्नलगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह बारिश के दौरान अचानक तेज हवा के झोंके से पीपल के पेड़ की डाल टूटकर सिंचाई विभाग के कर्मचारी पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि आज सुबह कर्नलगंज थाने को सूचना मिली कि सादियाबाद मोहल्ले में पेड़ की डाल टूटकर गिरने से स्कूटी सवार युवक चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। माैके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पूछताछ की। मृतक की पहचान सुल्तानपुर जिले के निवासी सिंचाई विभाग कर्मी अजय कुमार (45) के रूप में हुई। मृतक यहां कर्नलगंज के सादियाबाद में किराये का कमरा लेकर अकेले रहता था। हादसे के वक्त वह स्कूटी से ड्यूटी जा रहा था। इस संबंध में मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्रवाई परिवार के आने पर की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
छांगुर बाबा एक विवादास्पद धर्म प्रचारक, जो लंबे समय से धर्मांतरण में लिप्त : आनंद परांजपे
अमित चावड़ा को बनाया गया गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष, तुषार चौधरी नियुक्त किए गए विधायक दल के नेता
भारत के रेल और तकनीकी परिवर्तन के सूत्रधार अश्विनी वैष्णव, जिन्होंने लिखी नई इबारत
इकरा हसन को सहारनपुर एडीएम के अपमानित करने को मुद्दा बनाएगी सपा, मुजफ्फरनगर में महापंचायत का ऐलान
Damoh: नया बिजली मीटर लगाने के लिए लाइनमैन ने मांगी रिश्वत, 6000 लेते सागर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा