कम्पाला, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । युगांडा 2027 रग्बी वर्ल्ड कप के लिए एशिया/अफ्रीका प्ले-ऑफ मैच की मेजबानी करेगा। यह निर्णायक मुकाबला 26 जुलाई को कम्पाला स्थित मंडेला नेशनल स्टेडियम में नामीबिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच खेला जाएगा।
अफ्रीकी क्वालिफायर में जिम्बाब्वे से हारने वाली नामीबिया की टीम के पास अब वर्ल्ड कप की दौड़ में बने रहने का यह अंतिम मौका होगा। अगर वे इस मैच में जीत हासिल करते हैं, तो उनकी उम्मीदें कायम रहेंगी।
रग्बी अफ्रीका के अध्यक्ष हर्बर्ट मेंसाह ने एक आधिकारिक बयान में कहा, हमें खुशी है कि एशिया/अफ्रीका प्ले-ऑफ युगांडा में आयोजित हो रहा है। यह युगांडा के लिए एक और बड़ा अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करने का शानदार अवसर है। हम युगांडा सरकार और युगांडा रग्बी यूनियन के सहयोग के लिए आभारी हैं।
यूएई की टीम मंगलवार को युगांडा पहुंच चुकी है। यदि यूएई यह मुकाबला जीतती है, तो वह नवंबर 2025 में होने वाले वर्ल्ड रग्बी रिपेशाज टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेगी, जो उन्हें 2027 वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया) के लिए एक और मौका देगा।
रिपेशाज एक चार-टीमों का राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट होगा, जिसमें एशिया/अफ्रीका प्ले-ऑफ विजेता, यूरोप की पांचवीं रैंक टीम, दक्षिण अमेरिका की तीसरी रैंक टीम, और दक्षिण अमेरिका/प्रशांत प्ले-ऑफ की हारने वाली टीम शामिल होंगी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
ज्योतिष के अनुसार पैसों के लेन-देन के लिए शुभ दिन
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन, देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेलाˏ
हैंग्जायटी: शराब के बाद की चिंता और उसके लक्षण
इस मुस्लिम देश की लड़कियां भारतीय मर्दों से शादी करने के लिए लगी हैं कतार में, वजह पाकिस्तान या इंडोनेशिया नहीं बल्कि ये है…ˏ
बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियाँ जो बोल्ड सीन देने में नहीं हिचकिचातीं