अगली ख़बर
Newszop

दीक्षांत समारोह के स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की अंतिम सूची जारी

Send Push

जौनपुर,24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में विभिन्न विषयों/पाठ्यक्रमों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की अंतिम सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर बुधवार को अपलोड कर दी गई है.

विश्वविद्यालय की Examination समिति की 18 सितंबर 2025 को हुई बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार यह सूची जारी की गई है. यदि किसी विद्यार्थी को इसमें दर्ज नाम, अनुक्रमांक अथवा प्राप्तांक आदि के संबंध में कोई आपत्ति हो, तो वह 27 सितंबर 2025 की शाम 5 बजे तक Examination नियंत्रक कार्यालय में अथवा ई-मेल examcontroller18219@gmail.com पर आवश्यक साक्ष्यों/प्रमाण के साथ अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सकता है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए Examination नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त होने वाली आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी.

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें