नाहन, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मिल्ला गांव के डाडो क्षेत्र में सोमवार को भारी बारिश ने तबाही मचा दी। लगातार बारिश के कारण तीन घरों की सुरक्षा दीवारें ढह गईं, जिससे इन मकानों की संरचनात्मक सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इस घटना से प्रभावित परिवारों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन घरों की सुरक्षा दीवारें गिरी हैं, वे नैन सिंह पुत्र थोलु राम, सुरेश कुमार पुत्र धनी राम, और रमेश चंद पुत्र भोजू राम के बताए जा रहे हैं। इसके अलावा, सुनील राणा के मकान को भी भूस्खलन और ढहती दीवारों के कारण खतरा बना हुआ है।
प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से मांग की है कि उनके घरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए तथा उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की जाए।
इसी के साथ, मिल्ला गांव के नीचे सड़क मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आ जाने के कारण न केवल सड़क यातायात प्रभावित हुआ है, बल्कि नदी पर बनी पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय जनता ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क मार्ग और पुलिया की मरम्मत कर उसे दुरुस्त किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और सामान्य जनजीवन बहाल हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
11:30 बजे आया` वीडियो कॉल रिसीव करते ही दिखा निर्वस्त्र लड़का करने लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख
जब महिला करे` ये इशारे तो समझिये आपसे करने लगी है प्यार कहना चाहती है दिल की बात
जामुन की लकड़ी` पानी की टंकी में डालने के क्या फायदे होते हैं, आप भी जान लो Jamun Wood in Water Tank
सिर्फ दो बूंद` गर्म पानी के साथ मौत को भी टालें और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म
दामाद ने कर` रखा था नाक में दम रोज करता था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग