Next Story
Newszop

जींद : दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जला

Send Push

जींद, 29 अप्रैल . गांव धरौदी में सोमवार देर रात को शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगने से करियाना, स्टेशनरी सामान जल कर राख हो गया. फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. मंगलवार को काफी संख्या में आसपास के दुकानदार व लोग दुकान पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया.

गांव धरौदी निवासी बलबीर ने मकान के साथ करियाना, स्टेशनरी की दुकान खोली हुई है. सोमवार रात दुकान में आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही क्षण में विकराल रूप धारण कर लिया. घटना का उस समय पता चला जब राहगीरों ने दुकान से आग की लपटें उठती देखीं. लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग फैलती चली गई. घटना की सूचना पाकर फायर बिगे्रड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान मे रखा करियाना सामान, स्टेशनरी जलकर राख हो चुकी थी. दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है. मंगलवार को जानकारी देते हुए दुकानदार बलबीर ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी है. घटना मे उसे लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

—————

/ विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now