Next Story
Newszop

शाहपुरा में अमर शहीद हेमू कालानी के स्मारक व मूर्ति का लोकार्पण मंगलवार को

Send Push

देश की आजादी के नायक को श्रद्धांजलि देने जुटेगा शाहपुरा, समारोह में कालानी परिवार की ऐतिहासिक मौजूदगी भी रहेगी

भीलवाड़ा, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणों की आहुति देने वाले सनातन सिंधी समाज के क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालानी की स्मृति में शाहपुरा में सिंधी काॅलोनी के पास नवनिर्मित भव्य स्मारक एवं कालानी की प्रतिमा का लोकार्पण समारोह 12 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 10 बजे आयोजित होगा। यह आयोजन नगर पालिका शाहपुरा एवं पूज्य सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जो देशभक्ति और सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण बनेगा।

पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मोहन लखपतानी की मौजूदगी में सोमवार को सिंधी धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम संयोजक मूलचन्द पेसवानी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को आज अंतिम रूप् दिया गया है। स्मारक को तिरंगा थीम पर सजाया गया है। समाज के पदाधिकारी व सदस्यगण कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की पूरी तैयारी में जुटे है। पेसवानी ने बताया कि इस आयोजन की सबसे विशेष बात यह है कि पहली बार अमर शहीद हेमू कालानी के परिवारजन स्वयं इस समारोह में उपस्थित रहेंगे। इससे समारोह का गौरव और महत्व और भी बढ़ गया है। आयोजन में कमला कालानी (उपाध्यक्ष, अमर शहीद हेमू कालानी यादगार मंडल, मुंबई), सुरेश कालानी एवं नरेश कालानी (ट्रस्टी, अमर शहीद हेमू कालानी यादगार मंडल, मुंबई) विशेष रूप से भाग लेंगे।

पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष मोहन लखपतानी के अलावा सचिव ओम थावानी, सलाहकार लीलाराम वासवानी, हरिश मतलानी, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष मोहन लखपतानी ने बताया कि 12 अगस्त को प्रातः 10 बजे सिंधी कॉलोनी के सामने स्थित स्मारक स्थल पर भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज, सनातन उदासीन आश्रम, भीलवाड़ा एवं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा, निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, और भीलवाड़ा जिले की सभी सिंधी पंचायतों के प्रतिनिधि भी विशेष रूप से शामिल होंगे।

पूज्य सिंधी पंचायत के सदस्य ओम सिंधी, लीलाराम वासवानी, हरिश मतलानी, ईश्वरदयाल लछवानी, चेतन चंचलानी, मोहन केवलानी, सुरेश आसवानी, नरेश तोलानी सहित अन्य सदस्यों ने भी इस आयोजन की तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 12 अगस्त को होने वाले इस ऐतिहासिक समारोह को लेकर शाहपुरा शहर में भी भारी उत्साह का माहौल है। विद्यालयों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और युवाओं के बीच इस कार्यक्रम को लेकर विशेष रुचि देखी जा रही है। समारोह के दौरान देशभक्ति गीत, और स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पण का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें नगरवासी अपनी श्रद्धा अर्पित करेंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने बताया कि शाहपुरा नगर में युवाओं में देशभक्ति और बलिदान की भावना जागृत करने के उद्देश्य से इस स्मारक का निर्माण करवाया गया है। यह स्मारक न केवल शहीद हेमू कालानी के साहस और त्याग की कहानी कहेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने का भी कार्य करेगा।

शहीद हेमू कालानी, आजादी के लिए फांसी चढ़ने वाला वीर योद्धा

उल्लेखनीय है कि हेमू कालानी, भारत के सबसे कम उम्र के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे, जिन्होंने मात्र 18 वर्ष की आयु में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ संघर्ष करते हुए फांसी का वरण किया। वे सनातन सिंधी समाज के गौरव हैं और उनका जीवन साहस, निडरता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। आज जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, ऐसे समय में यह स्मारक युवाओं को आजादी की कीमत और संघर्ष की गहराई का अहसास कराएगा।

सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगा स्मारक

इस आयोजन से न केवल शहीद की स्मृति को सम्मान मिलेगा, बल्कि सनातन समाज की एकता, जागरूकता और राष्ट्र सेवा की भावना को भी बल मिलेगा। यह स्मारक शाहपुरा नगर के लिए एक नया ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल बनकर उभरेगा, जहां हर नागरिक आकर देशभक्ति की प्रेरणा ले सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Loving Newspoint? Download the app now