Next Story
Newszop

अमेरिकी हमले में यमन के प्रवासी हिरासत केंद्र पर 68 लोग मारे गए

Send Push

लंदन, 28 अप्रैल . यमन के नागरिक सुरक्षा संगठन ने आज सुबह टेलीग्राम पर पोस्ट करके दावा किया है कि यमन में रात को हुए अमेरिकी हवाई हमले में सादा प्रांत में प्रवासी हिरासत केंद्र पर कम से कम 68 लोग मारे गए. इस हमले में 47 अन्य लोग घायल हो गए.

अमेरिका के ‘एबीसी न्यूज’ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यमन नागरिक सुरक्षा संगठन ने दावा किया है कि इस केंद्र में करीब 100 अफ्रीकी प्रवासी रह रहे थे. हमले पर अमेरिका ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की. प्रवासियों के केंद्र पर कथित हमले की सूचना से पहले अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने एक बयान में कहा कि यमन में 15 मार्च से ईरान समर्थित हूथी के खिलाफ अभियान तेज किया गया है. उसके 800 से अधिक लक्ष्यों पर हमलाकर सैकड़ों लड़ाकों का सफाया किया गया है. कमांड ने कहा कि अमेरिकी हमलों ने रास ईसा पोर्ट की ईंधन क्षमता को नष्ट कर दिया है.

—————

/ मुकुंद

Loving Newspoint? Download the app now