अंबिकापुर, 2 जून . समय से लगभग नौ से दस दिनों पूर्व छत्तीसगढ़ के जगदलपुर सीमावर्ती क्षेत्र में दस्तक देने के बाद से मानसून के आगे बढ़ने की गति धीमी होने के चलते सरगुजा सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून के लिए अभी और लगभग तीन से चार दिनों का इंतजार करना होगा. मानसून वर्तमान समय में जगदलपुर के सरहदी क्षेत्र में आने के बाद उत्तर भारत मणीपुर मेघालय की ओर सक्रिय है.
मौसम विज्ञान केन्द्र प्रभारी एसके मंडल ने बताया कि वर्तमान समय में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. जिसके प्रभाव के चलते मानसून के आगे बढ़ने की गति थीमी हो गई है. हालांकि नए विक्षोभ के प्रभाव के चलते सरगुजा सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले तीन से चार दिनों तक दोपहर बाद बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है.
इधर हवा में नमी की मात्रा बढ़ने के साथ ही उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. चिपचिपी गर्मी का लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. लोग बड़ी संख्या में मौसमी बीमारियों की चपेट में आ चिकित्सालयों में पहुंच रहे हैं.
इधर उत्तर छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश हो रही है. जिसके चलते पक्का तैयार हो चुके गर्मी के सीजन वाली धान और उड़द की फसल प्रभावित हो रही है. सीतापुर, मैनपाट क्षेत्र में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. जिससे मैनपाट के नदी नालों में उफान की स्थिति है. हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से अम्बिकापुर सहित अन्य इलाकों में वर्षा में कमी आई है. कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी दर्ज की गई है. इधर जिस इलाके में बारिश हो रही है उस ओर कि किसानों का कहना है कि काटकर खेतों में छोड़े गए धान के फसल खराब हो रहे हैं वहीं समय पर मिसाई नहीं हो पाने से उड़द फसल की गुणवत्ता भी खराब हो रही है.
—————
/ विष्णु पांडेय
You may also like
शिवजी ने क्यों तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव, असली वजह कर देगी हैरान
ये है देहरादून की 6 जगहें जो हर किसी को बना देती हैं दीवाना, एक बार जरूर करें दीदार
मामूली बात पर साले ने जीजा को घर से बाहर खींचा और दोस्तों संग मिलकर कर दी बेरहमी से पिटाई, मौकें पर हुई मौत
प्रेमिका का अनोखा लव लेटर: सोशल मीडिया पर छाया मजेदार पत्र
हंसिका मोटवानी की टूटी शादी? 2 साल बाद पति से हुईं सेपरेट, सोहेल खतुरिया के गोलमोल जवाब ने भी तलाक पर लगाया ठप्पा!