विदिशा, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । विदिशा जिले की आनंदपुर पुलिस ने एक फर्जी शादी कर ग्रामीण को ठगने वाली लुटेरी दुल्हन और उसके साथी को गिरफ्तार कर एक बड़ी ठगी का खुलासा किया है। आरोपियों ने शादी का झांसा देकर युवक से ₹ 1,19,000 की ठगी की थी। गिरोह की मुख्य साजिशकर्ता महिला पूजा शर्मा फिलहाल फरार है।
आनंदपुर के ग्रामीण इलाके के राम भरोसे रजक अपने बेटे की शादी के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान एक रिश्तेदार के माध्यम से उनकी बात उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर की एक महिला पूजा शर्मा से हुई। पूजा ने एक पूजा नाम की युवती को अपनी रिश्तेदार बताकर शादी कराने का प्रस्ताव दिया। इसके बदले राम भरोसे ने ₹1,19,000 नगद व फोनपे के माध्यम से चुकाए।
इसके बाद सिरोंज में दोनों पक्षों के बीच कागजी कार्रवाई कर जितेन रजक और पूजा की शादी करवाई गई।
शादी के बाद दुल्हन घर आई, लेकिन अगली ही रात मौका देखकर फरार हो गई। घरवालों ने जब बहू को घर में नहीं पाया, तो आसपास तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। समय रहते पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन पूजा और उसके सहयोगी ओमप्रकाश रजक को रास्ते से ही पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया और पुलिस ने ठगी की रकम में से उनका हिस्सा भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने जब लुटेरी दुलहन से पूछताछ की तो पता चला की उसका असली नाम
दुर्गीमनी मरांडी है , शादी के लिए उसने अपना नाम पूजा रखा था ।
पुलिस का कहना है कि इस पूरे ठगी रैकेट की मास्टरमाइंड महिला पूजा शर्मा अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश मीना
You may also like
पानीपत में एक महिला ने दस ज्वेलर्स को ठगा
हिंडन सिविल टर्मिनल से शुरू हुई नई हवाई सेवाएं, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने किया शुभारंभ
महेश बाबू ने 'सैयाारा' फिल्म की तारीफ की, कहा- 'यह एक खूबसूरत फिल्म है'
भारतीय टीम में वापसी के बाद, अब करुण नायर कर्नाटक टीम में भी वापिस लौटे
सड़क पर चलती कार पर गिरा बड़ा पत्थर, आगरा के तीन युवक घायल