Next Story
Newszop

(अपडेट) पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, कोबरा का एक जवान बलिदान, एक नक्सली और एक ग्रामीण की मौत

Send Push

रांची/बोकारो, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के बोकारो जिले के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में लुगू पहाड़ के काशीटांड़ जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार को हुई मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी मारा गया है। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के एक जवान भी बलिदान हो गए हैं।

बोकारो रेंज के आईजी क्रांति कुमार गड़देशी ने बताया कि बुधवार तड़के लुगू पहाड़ी के आसपास नक्सलियों के एक दस्ते के क्रियाशील होने की सूचना मिली, जिसके आधार पर केंद्रीय बलों और बोकारो पुलिस की ओर से विशेष अभियान शुरू किया गया। जंगल में सर्च के दौरान ही पुलिस का नक्सलियों से सीधे सामना हो गया। इसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें पांच लाख का इनामी कुंवर माझी मार गया। कुंवर के मारे जाने के बाद उसका एके-47 राइफल भी पुलिस ने बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान नक्सलियों की ओर से अचानक की गई गोलीबीरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 209वीं कोबरा इकाई के कांस्टेबल प्रनवेश्वर कोच (33) गोली लगने से बलिदान हो गए। वह मूल रूप से असम के कोकराझार के रहने वाले थे।

आईजी ने बताया कि पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सलियों ने कुछ ग्रामीणों को आगे कर पुलिस से बचने की कोशिश की। इसमें भी जब नक्सली कामयाब नहीं हुए, तब उन्होंने एक ग्रामीण की गोली मारकर मौके पर हत्या कर दी। ताकि पुलिस को मौके पर भटकाया जा सके। मारा गया ग्रामीण लुगू इलाके का ही रहने वाला था।

पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ उसी लुगू पहाड़ पर हुई है, जहां इसी साल अप्रैल महीने में एक करोड़ का इनामी विवेक सहित आठ नक्सली एनकाउंटर में मारे गए थे। आईजी बोकारो ने बताया कि नक्सलियों की तलाश में अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

—————

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 209वीं कोबरा इकाई के कांस्टेबल प्राणेश्वर कोच गोली लगने से शहीद हो गए। कोकराझार निवासी 33 वर्षीय कांस्टेबल मंगलवार सुबह नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गए थे। सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह सब-जोनल नक्सल कमांडर कुंवर मांझी को मार गिराया था। मांझी पर 5 लाख रुपये का इनाम था। सीआरपीएफ ने बताया कि वह 209वीं कोबरा इकाई के कांस्टेबल प्राणेश्वर कोच की गोली लगने से मौत हो गई।body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now