—प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी से दोनों देशों के संबंधों को मजबूती देने के साथ ही व्यापार को भी नया पंख देंगे
वाराणसी,10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मॉरीशस के समकक्ष डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। यह यात्रा मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस की राजकीय यात्रा से उत्पन्न सकारात्मक माहौल पर आधारित है । यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को ‘संवर्धित रणनीतिक साझेदारी’ तक बढ़ाया था।
सियासी जानकारों का मानना है कि हिंद महासागर क्षेत्र में एक मूल्यवान साझेदार और घनिष्ठ समुद्री पड़ोसी के रूप में, मॉरीशस भारत के ‘महासागर’ (क्षेत्रों में सुरक्षा एवं विकास के लिए पारस्परिक व समग्र उन्नति) दृष्टिकोण और ‘पड़ोसी पहले’ नीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों देशों के बीच मजबूत होता सहयोग न केवल दोनों देशों के लोगों की समृद्धि के लिए बल्कि ग्लोबल साउथ की सामूहिक आकांक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है। भारत के महासागर विजन और ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति का मॉरीशस महत्वपूर्ण हिस्सा भी है। द्विपक्षीय चर्चाओं के दौरान, दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे । जिसमें विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वे स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी विमर्श करेंगे। दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी से ही दोनों देशों के संबंधों को मजबूती देने के साथ ही व्यापार को भी नया पंख देंगे। वाराणसी शिखर सम्मेलन पारस्परिक समृद्धि, सतत विकास और सुरक्षित एवं समावेशी भविष्य की दिशा में भारत और मॉरीशस की साझा यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच रद्द? सुप्रीम कोर्ट का तत्काल याचिका पर बड़ा फैसला, कहा...
इस गांव में की जाती है जहरीले सांपों की खेती, मिल जाएंगे 30 हजार किस्म के जहरीले सांप
क्रिमिनल केस होने पर` कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
PM Kisan Yojana: किन किसानों को मिलेगा 21वीं किस्त का लाभ, जान ले अभी
स्वास्थ्य मंत्री से छात्रों ने की चिकित्सा शिक्षा को बेहतर करने और 'वन नेशन, वन स्टाइपेंड' की मांग