Next Story
Newszop

कर्नाटक के विजयपुरा में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 6 की मौत

Send Push

विजयपुरा (कर्नाटक), 21 मई | कर्नाटक के विजयपुरा में बुधवार की सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. विजयपुरा जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो कार सवार सवार पांच लोगों और निजी बस के चालक सहित छह लोगों की मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतकों की पहचान तेलंगाना के गडवाल, केनरा बैंक शाखा प्रबंधक टी. भास्करन, उनकी पत्नी पवित्रा, बेटा अभिराम और बेटी जोसना के अलावा विजयपुरा जिले के होर्टी के स्कॉर्पियो चालक विकास शिवप्पा मकानी और कलगुटागी थांडा के निजी बस चालक बसवराज राठौड़ भास्कर के रूप में हुई है. टी. भास्करन के घायल बेटे प्रवीण तेजा और लॉरी चालक चन्नबसव सिद्दप्पा को विजयपुरा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

हादसा मनागोली गांव के पास एनएच-50 पर उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने एक निजी बस और एक लॉरी को टक्कर मार दी. कार सोलापुर जा रही थी, इसी दौरान वह मुंबई-बल्लारी बस से जा टकराई. स्कॉर्पियो में सवार पांच लोग और बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए.

पुलिस के मुताबिक सोलापुर की ओर बहुत तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो पहले एक डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उसकी मुंबई से बल्लारी जा रही एक निजी बस और एक लॉरी से सीधी टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद लोगों की काफी भीड़ जुट गई. ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई, जिसके बाद पुलिस ने सड़क से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाकर जाम खुलवाया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

—————

/ राकेश महादेवप्पा

Loving Newspoint? Download the app now