वाराणसी,03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार देर रात बड़ागांव पुलिस ने भी रामेश्वर तिराहे के समीप मुठभेड़ में एक इनामी गौ—तस्कर काे दबोच लिया। मुठभेड़ में घायल बदमाश के पैर में गोली लगी,उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अफसरों के अनुसार,बड़ागांव पुलिस को सूचना मिली थी कि शातिर तस्कर जंसा रामेश्वर मार्ग से जौनपुर की तरफ जाने वाले है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाही करते हुए रामेश्वर तिराहे के समीप घेराबंदी कर ली। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक से रामेश्वर की ओर आता दिखा। पुलिस टीम ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़ कर जंसा की ओर भागा। पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा किया तो बदमाश ने टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाही में गोली चलाई तो बदमाश के पैर में गोली लगी और वह चीखते हुए बाइक से गिर पड़ा। सावधानी बरते हुए पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। बदमाश की शिनाख्त 25 हजार के इनामी गौ तस्कर कैमूर बिहार निवासी गोविन्द सिंह के रूप में हुई। बताया गया कि गौ तस्कर का पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नेटवर्क है।
पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के अनुसार,गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में इस पूरे नेटवर्क में शामिल कई अपराधियों के नाम सामने आएं हैं जिनके खिलाफ गोमती जोन पुलिस आगे भी कठोर कार्यवाही करेगी। उन्होंने बताया कि गोविन्द सिंह के अपराधिक जीवन की शुरुआत एक “स्पॉटर” के रूप में हुई थी, वह गाड़ियों के आगे-आगे चलकर पुलिस चेकिंग व नाकों की जानकारी अपने साथियों को देता था। धीरे-धीरे इसने स्वतंत्र रूप से अवैध पशु परिवहन की व्यवस्था शुरू कर दी और ट्रांसपोर्टर की भूमिका निभाने लगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अपना नेटवर्क फैला लिया। गोविन्द सिंह ने पुलिस टीम को बताया कि वह उत्तर प्रदेश से 500–600 रूपये में खरीदी या चोरी की गई गायें बिहार के मेलों में दस हजार रूपये में बेच देता है। और इन गायों को बंगाल पहुँचाने पर इनकी कीमत और अधिक बढ़ जाती है। बताया कि मेरा भाई राजू सिंह भी गौ तस्कर है जो पहले से जेल में बंद है। हमारे गिरोह का नेटवर्क पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ है। गोविन्द सिंह पर 09 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Health: अपनी डाइट में इन 6 फलों को शामिल करना आपकी किडनी के लिए साबित होगा वरदान, जानिए
भारत को चीन के हाथों खोने से मोदी मेरे दोस्त तक... डोनाल्ड ट्रंप के कुछ घंटों में दिए अलग-अलग बयानों का क्या मतलब, एक्सपर्ट ने समझाया
Cricket News : कप्तान बनकर मैदान में उतरेंगे श्रेयस अय्यर, टेस्ट टीम में वापसी का मिला गोल्डन टिकट
हिमाचल में 3 नेशनल हाइवे व 1001 सड़कें बंद, कुल्लू में फिर भूस्खलन, बांधों का जलस्तर बढ़ा
मछली पकड़ने गया मासूम, जलजमाव ने छीनी जिंदगी