मुरादाबाद, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में पंजाब के मोहाली निवासी युवक पर अपनी नाबालिग बेटी को तीन दिन पहले बहला फुसला कर अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया। मामले में थाना पुलिस ने आरोपित युवक और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज किया है।
थाना मझोला के कांशीराम नगर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कक्षा नौ पढ़ने वाली उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को झांसे में लेकर पंजाब के मोहाली जिले के सेहूराम सास नगर निवासी संजय कुमार नाम के युवक ने इंस्टग्राम पर उससे दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था। बीती 6 सितंबर को दोपहर करीब एक बजे घर से लापता हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपित संजय कुमार अपने दो साथियों की मदद से उसकी बेटी को बहला फुसला कर अगवा कर ले गया है।
थाना मझोला एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला की तहरीर के आधार पर आरोपित संजय कुमार और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ आज केस दर्ज किया है। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
सुहागरात पर बीवी ने` पति को बताया ऐसा सच सुनते ही छोड़ दिया पत्नी को और टूट गई शादी
भारत एक संवैधानिक देश, बागेश्वर बाबा की बातें विभाजनकारी: कारी मोहम्मद जमील
सोना-चांदी की कीमतों ने तोड़े रिकॉर्ड, क्या इस साल ₹1.30 लाख तक जाएगा सोना?
दामाद ने कर रखा` था नाक में दम रोज करता था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
गरबा सिर्फ नाच-गाना नहीं, माँ दुर्गा की 'महाआरती' है! क्या आप जानते थे ये गहरा राज?