Next Story
Newszop

संस्थागत प्रसव कराने वाली माताओं को मिल रहा है जच्चा बच्चा किट

Send Push

बेतिया, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थागत प्रसव कराने वाली माताओं को समुचित उपचार के साथ-साथ अब पोषण से सम्बन्धित वस्तुओं वाली जच्चा-बच्चा किट दिया जा रहा है। लाभार्थी को जच्चा-बच्चा किट मंगलवार को देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठकराहां के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ परवेज आलम ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कराने वाली माताओं को डिस्चार्ज के दौरान जच्चा-बच्चा किट दिया जा रहा है। इस किट में उन्हें घी, खिचड़ी प्रीमिक्स, नमकीन दलिया प्रीमिक्स, राइस खीर प्रीमिक्स, सुधा ठेकुआ तथा बेसन बर्फी दिया जा रहा है।

पौष्टिक आहार के सेवन के साथ नियमित टीकाकरण आवश्यक

सीएस डॉ विजय कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के साथ ही प्रसूता माताओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, इसके लिए महिलाओं के पोषण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय समय पर नियमित टीकाकरण कराना बहुत जरूरी है। इससे जच्चा बच्चा सुरक्षित रहता है। उसमें बीमारियों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है।

संस्थागत प्रसव को मिलेगा बढ़ावा

डीसीएम राजेश कुमार ने बताया कि सरकार के इस पहल से जिला सहित राज्य में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा और मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु को कम किया जा सकेगा। जच्चा बच्चा किट के उपलब्ध होने से महिलाओं का अब प्रसव के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की तरफ रूचि बढ़ेगी। आयरन, कैल्शियम के टैबलेट के साथ-साथ इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। लाभार्थियों के बेहतर जानकारी के लिए मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन से संबंधित पम्पलेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Loving Newspoint? Download the app now