नई दिल्ली, 29 अप्रैल . पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से बातचीत की है. महासचिव ने बातचीत में आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. वहीं जयशंकर ने हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाने के प्रति भारत की दृढ़ता को साझा किया है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत के विदेश मंत्री और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से अलग-अलग टेलीफोन पर बातचीत की. उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कठोर निंदा की और न्याय तथा जवाबदेही की आवश्यकता पर जोर दिया.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कार्यालय के अनुसार गुटेरेस ने दोनों पक्षों से बातचीत में बढ़ती हुई तनाव की स्थिति पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस स्थिति को नियंत्रित करने की आवश्यकता है ताकि कोई गंभीर परिणाम न हो. महासचिव ने तनाव कम करने के प्रयासों में सहायता के लिए अपने ‘गुड ऑफिसेस’ की पेशकश की.
वहीं विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बातचीत की पुष्टि करते हुए लिखा कि वे संयुक्त राष्ट्र महासचिव द्वारा पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की स्पष्ट निंदा के लिए आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने महासचिव से हमलावरों, योजनाकारों और इस हमले के पीछे के समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के प्रति भारत की दृढ़ता को साझा किया.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
'लॉरेंस की 17 लाख की सुपारी में सबसे बड़ा हिस्सा यूपी और महाराष्ट्र का', बाबा सिद्धीकी मर्डर में खुला बड़ा राज, 〥
पुरुष यह कैसे जान सकता है की कोई महिला उसके प्रति सेक्सुअल आकर्षण महसूस कर रही है। जरूर पढ़ें इसे 〥
LIC में निवेश: जानें कब होगा आपका पैसा डबल
मुरैना में संदिग्ध मौत: पत्नी और बेटी पर हत्या का आरोप
आचार्य चाणक्य की नीतियों से सीखें कुत्ते के गुण