लखनऊ, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी (सपा) से बीते माह निकाले गए बागी तीन विधायकों को गुरुवार को विधानसभा से असंबद्ध घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में उप्र विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने एक पत्र जारी किया है।
इस आदेश के बाद अब सपा से निष्कासित रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय, अयोध्या के गोसाईगंज क्षेत्र से विधायक अभय सिंह और अमेठी की गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह के लिए सदन में अलग बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
क्या है असंबद्ध होना
असंबद्ध होने का मतलब है कि ये तीनों विधायक अब किसी पार्टी से जुड़े नहीं माने जाएंगे। या यूं कहें कि यह निर्दलीय सदस्य के रूप में सदन में बैठ सकेंगे और जब तक विधानसभा अध्यक्ष इनके खिलाफ दलबदल कानून के तहत कार्रवाई नहीं करते हैं, इनकी विधायकी बनी रहेगी। अब तीनों सपा विधायकों के साथ नहीं बैठ पाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
You may also like
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा