नई दिल्ली, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । तमिलनाडु में एनएच-87 के परमकुड़ी से रामनाथपुरम तक के खंड को चार लेन का किया जाएगा। केन्द्र सरकार ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी है। इस परियोजना से क्षेत्रीय संपर्क, पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। निर्माण क्षेत्र की कुल लंबाई 46.7 किलोमीटर है और अनुमानित लागत 1,853 करोड़ रुपये है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।
परियोजना का उद्देश्य दक्षिणी तमिलनाडु के प्रमुख आर्थिक, सामाजिक और लॉजिस्टिक केंद्रों के बीच निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करना है। इसके अंतर्गत दो प्रमुख रेलवे स्टेशन (मदुरै और रामेश्वरम), एक हवाई अड्डा (मदुरै) और दो छोटे बंदरगाह (पंबन और रामेश्वरम) को सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। इससे यात्रियों और माल की तेज़ आवाजाही संभव हो सकेगी।
वैष्णव ने कहा कि परियोजना क्षेत्रीय आर्थिक विकास को गति देगी और प्रमुख धार्मिक एवं आर्थिक केंद्रों के बीच संपर्क को सुदृढ़ बनाएगी। इससे रामेश्वरम और धनुषकोडी जैसे पर्यटन स्थलों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा लगभग 8.4 लाख मानव दिवस का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष 10.45 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजित होने का अनुमान है।
————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
You may also like
1971 के मुक्ति संग्राम ने बांग्लादेश की रखी नींव, शिमला संधि के तहत भारत-पाक संबंधों को मिली नई ऊंचाई
हिमाचल में एनएचएआई अधिकारी से मारपीट, नितिन गडकरी ने की निंदा
कांग्रेस पार्टी की हताशा को दर्शाता है आरएसएस पर बैन लगाने की मांग करना : नलिन कोहली
सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने का मिला धमकी भरा ई-मेल
बेटे की माैत का बदला लेने के लिए की थी युवक की हत्या, दाे गिरफ्तार