पानीपत, 24 मई . पानीपत अंसल सुशांत सिटी में एक नौकरानी ने जिस घर का खाया नमक उसी घर में की चोरी, वह करीब दो साल से घर में काम कर रही थी. जब मालिक को सोने की अंगूठी की जरूरत हुई तो उसने चेक किया. अंगूठी न मिलने पर उसने चोरी का शक नौकरानी पर जताया और मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस को दी शिकायत में मनुज बुद्धिराजा निवासी सुशांत सिटी अंसल ने बताया कि उसने अपने घर पर काम के लिए लक्ष्मी कुमारी को करीब दो साल पहले रखा था. वह रोजाना नियमित तौर पर काम पर आती जाती थी. 22 मई को परिवार वालों ने देखा कि घर पर एक सोने की अंगूठी और अन्य सामान गायब था. जिसकी परिवार वालों ने हर जगहों पर तलाश की, लेकिन काफी तलाशी के बाद भी सामान का कुछ पता नहीं लगा. इसके बाद उन्होंने नौकरानी से इस संबंध में पूछताछ की तो वह भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई. जिसके बाद उस पर चोरी करने का शक हुआ . तो उसके बाद वह लौटकर दोबारा नहीं आई. पुलिस ने मामला दर्ज कर नौकरानी की तलाश शुरू कर दी है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
पहलगाम, पुंछ का दौरा करने वाले राहुल गांधी एकमात्र राष्ट्रीय नेता : पवन खेड़ा
मौसमी चटर्जी ने खोले राज, कहा - रेखा मुझे देख मुंह बनाती था और मेरे रोल छीनने के लिए...
सिर्फ गौरवशाली इतिहास नहीं आमेर किले में समाए है सदियों पुराने भयानक राज़, वीडियो में जानकर आपकी भी उड़ जाएगी नींद
प्रोफेसर अली खान का बयान निंदनीय : शहाबुद्दीन रजवी
टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद साई सुदर्शन ने मां-बाप के फेसटाइम पर की बात फिर कहा- कहानी में और भी बहुत कुछ है...