देहरादून, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को हरेला पर्व के अवसर पर पूर्व सैनिकों से प्रदेशभर में दो लाख से अधिक पौधे रोपने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस पारंपरिक पर्व को सांस्कृतिक पहचान के साथ-साथ पर्यावरण जागरूकता का सशक्त माध्यम बनाया जाएगा।
रविवार को पूर्व सैनिकों के साथ मंत्री गणेश जोशी ने हरेला पर्व के संबंध में बैठक की। इस दौरान मंत्री ने राज्य भर के पूर्व सैनिकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे हरेला पर्व के पौधरोपण अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं और पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाएं।
इस दौरान मंत्री ने 16 जुलाई को हरेला पर्व के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान सामाजिक चेतना, पर्यावरण सरंक्षण और राष्ट्र सेवा का प्रतीक बनेगा।
मंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिकों ने राष्ट्र की रक्षा के लिए जो सेवा दी है, अब उसी समर्पण भाव से वे प्रकृति की रक्षा के लिए भी आगे आ रहे हैं। उन्होंने सभी से हरेला पर्व को हरित क्रांति के रूप में बदलने का संकल्प हम सभी को लेना होगा।
बैठक में सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल (से.नि.) रघुवीर सिंह भंडारी, कर्नल (सेनि) रविन्द्र सिंह रांगडा, पीबीआरओ अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट, सूबेदार राकेश प्रसाद, हवलदार विक्रम सिंह, सोबन सिंह रावत, जसपाल, राजे सिंह रावत सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
—–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
उत्तराखंड : धर्म की आड़ में धोखाधड़ी का पदार्फाश
नसीब अपना अपना की खड़ी चोटी वाली चंदू अब बन गई हैं हुस्न परी, तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वाˈ
एलजेपी नेता का हत्यारा हरिद्वार से गिरफ्तार, तनिष्क लूट मामले में था फरार
मंत्री जोराराम कुमावत ने सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रियों का किया सम्मान
निलिया महादेव झरने पर युवक डूबा, तीन को बचाया