– बैंगलुरु और सूरत के बाद अब लुधियाना के उद्योगपति ‘एडवांटेज एमपी’ निवेश के सुअवसरों से होंगे रूबरू
भोपाल, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में निवेश के नए द्वार खोलने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में चल रही औद्योगिक संवाद श्रृंखला में आगामी 7 जुलाई अगला प्रमुख इंटरएक्टिव सेशन लुधियाना में होने जा रहा है। बैंगलुरु और सूरत में निवेशकों से मिले सकारात्मक प्रतिसाद के बाद अब लुधियाना में यह तीसरा इंटरएक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपोर्चूनिटीज इन मध्य प्रदेश आयोजित होगा।
जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव लुधियाना के प्रमुख उद्योगपतियों, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के निवेशकों के साथ सीधे संवाद करेंगे। यह आयोजन केवल विचारों के आदान-प्रदान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें संभावित निवेश प्रस्तावों पर ठोस चर्चा भी की जाएगी। मध्य प्रदेश की नई औद्योगिक नीति, सेक्टर-फोकस्ड रणनीतियां और ग्राउंड-रेडी इंफ्रास्ट्रक्चर इस संवाद का केंद्रीय आकर्षण होंगे।
उन्होने बताया कि लुधियाना की पहचान भारत के विनिर्माण हब के रूप में रही है, विशेष रूप से वस्त्र और मशीनरी निर्माण में लुधियाना की विशेष पहचान है। ऐसे में इस क्षेत्र के उद्यमियों का ध्यान मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं की ओर आकृष्ट करने के लिए यह सेशन महत्वपूर्ण साबित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव राज्य की विशेष औद्योगिक परियोजनाओं — जैसे एमपी टेक्सटाइल पार्क, पीएम मित्रा पार्क, इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी और फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर विस्तार से जानकारी देंगे।
बैंगलुरु में आईटी और इनोवेशन से जुड़े निवेशकों के साथ संवाद और सूरत में टेक्सटाइल और डायमंड इंडस्ट्री के उद्योगपतियों से मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया के बाद लुधियाना का यह सेशन उद्योग जगत के लिए एक और सुअवसर बनने जा रहा है जिसमें देश के हृदय स्थल मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं से परिचित होंगे। मध्य प्रदेश विकल्प ही नहीं बल्कि प्राथमिक निवेश स्थल के रूप में उभर रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की यह यात्रा उद्योग जगत को यह विश्वास दिलाएगी कि निवेश केवल समझौते तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नीति, प्रक्रिया और प्रदर्शन तीनों स्तर पर मध्य प्रदेश पूरी तैयारी के साथ भागीदार बनेगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज की स्टॉक मार्केट में सपाट एंट्री, लिस्टिंग के बाद बिकवाली से आईपीओ निवेशकों को हुआ नुकसान
अजमेर में जलभराव की परवाह किए बिना ख्वाजा के दीदार को निकले लोग, जायरीन ने एक-दूसरे का हाथ थामकर तय किया सफर
Baba Vanga prediction: क्या अगले 2 दिनों में दुनिया पर आएगा कोई बड़ा संकट? बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने हिला दी पूरी दुनिया
QUAD में भी दिखा अमेरिका का पाकिस्तान प्रेम, एक्सपर्ट ने भारत को चेताया, नई दिल्ली को क्यों संभलकर चलने की जरूरत?
BabaVanga 2025 Prediction: 2025 में आएगा आर्थिक भूचाल? बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप