बाराबंकी, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को बाराबंकी रेलवे स्टेशन के निकट आर्मी कैंपस में पौधारोपण कर खुशहाल वन महाअभियान 2025 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम समय से शुरू हुआ, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के फलदार, छायादार व औषधीय पौधे लगाए गए।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा—वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित भविष्य देने की पहल है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि लगाए गए पौधों की देखरेख सुनिश्चित करें।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने पौधारोपण स्थल की तैयारी और निगरानी व्यवस्था की जानकारी दी, वहीं एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने पर्यावरण सुरक्षा में जनभागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रदेश राज्यमंत्री सतीश शर्मा व एमएलसी अंगद सिंह ने भी पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण जागरूकता से संबंधित पोस्टर व नारे भी प्रदर्शित किए गए।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, राज्यमंत्री सतीश शर्मा, विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, भाजपा नेता, सेना अधिकारी, समाजसेवी, एवं स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
“एडम गिलक्रिस्ट से नही होनी चाहिए तुलना”, आर अश्विन ने ऋषभ पंत को लेकर कही बड़ी बात
CBI's Petition Against Lalu Yadav Accepted : लालू यादव की सजा बढ़ाने की मांग वाली सीबीआई की याचिका झारखंड हाईकोर्ट ने स्वीकारी, आरजेडी सुप्रीमो की बढ़ सकती मुश्किल
पेइचिंग में 12वां विश्व हाई-स्पीड रेल सम्मेलन शुरू
पांच वर्षों में चीन की आर्थिक वृद्धि 350 खरब युआन से अधिक होने की उम्मीद
मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी से जनजातीय महिलाओं को मिलेगा रोजगार, दूर होगा कुपोषण : सांसद सुमेर सिंह सोलंकी