Next Story
Newszop

झाबुआः लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

Send Push

झाबुआ, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रस्तावित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लेकर विभिन्न स्तरों पर जोर शोर से तैयारियाँ जारी है। सीएम के दौरे के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को कलेक्टर नेहा मीना अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने वहां मौजूद प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को कहा कि हमारे जिले के लिए अत्यंत सम्मान और गौरव का अवसर है कि मुख्यमंत्री स्वयं लाडली बहना योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पधार रहे हैं। हमें सुनिश्चित करना होगा कि सभी तैयारियां समयबद्ध और सुचारू रूप से पूरी हों, ताकि कार्यक्रम ऐतिहासिक और सफल बन सके। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर सी. एस. सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा, सहायक कलेक्टर आशीष कुमार एवं राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने सबसे पहले मुख्यमंत्री के आगमन के लिए बनाए जा रहे हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड पर सुरक्षा एवं बैरिकेडिंग की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु निर्धारित व्यवस्थाओं को गरिमामय और सुचारू रूप से संपन्न करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि हेलीपैड पर की जाने वाली हर व्यवस्था समय पर और व्यवस्थित ढंग से पूर्ण की जानी चाहिए, जिससे मुख्यमंत्री का आगमन बिना किसी बाधा और विलंब के संपन्न हो सके।

कलेक्टर नेहा मीना ने कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया, और लोकार्पण की व्यवस्थाओं और मंच व्यवस्था की भी समीक्षा की तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि मंच पर बैठने की व्यवस्था, ध्वनि-प्रसारण प्रणाली, प्रकाश व्यवस्था एवं सजावट कार्य समय-सीमा के भीतर पूरे कर लिए जाएं।

कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर आमजन की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्थायी चिकित्सालय की स्थापना, एम्बुलेंस की उपलब्धता, अग्निशमन वाहन की तैनाती, पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने हेतु आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह मुस्तैद रहें। साथ ही यातायात और भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से कलेक्टर ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्किंग स्थल, मार्ग व्यवस्था और यातायात नियंत्रण की संपूर्ण रूपरेखा समय से तैयार कर ली जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात पूरी तरह सुचारू बना रहे, इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now