अगली ख़बर
Newszop

सिवनीः दुर्लभ औषधीय पौधा चित्रक पर पड़ी गश्ती दल की नज़र

Send Push

सिवनी, 13 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के प्रसिद्ध पेंच टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में हाल ही में Monday 25 को गश्ती के दौरान बीट गार्ड खगेंद्र प्रताप वर्मा की नज़र एक सुंदर फूल पर पड़ी-यह पौधा Plumbago zeylanica था, जिसे आयुर्वेद में चित्रक के नाम से जाना जाता है.

पारंपरिक चिकित्सा में इसके कुचले हुए भागों का उपयोग आंतरिक और बाह्य उपचार के लिए किया जाता रहा है. वन क्षेत्र में इस औषधीय पौधे का पाया जाना जैव विविधता के संरक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह दृश्य पेंच टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में देखने को मिला.

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें