Next Story
Newszop

किसान की गला दबाकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Send Push

फिरोजाबाद, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना अराव क्षेत्र अन्तर्गत एक किसान की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच में जुट गई है।

थाना अराव क्षेत्र के ग्राम टोडरपुर बोथरी निवासी ईश्वर दयाल (52) अपने घर में पिता के पास सो रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य पास के दूसरे घर में सो रहे थे। इनमें मृतक की पत्नी और दो बेटे शामिल थे। किसी ने ईश्वर दयाल की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी शुक्रवार को परिजनों को हुई तो उनमें कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य जुटाए। घटना की जांच और खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।

इस सम्बन्ध में सीओ अनिमेश कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया व्यक्ति की गला दबाकर हत्या की गई है। घटना की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Loving Newspoint? Download the app now