रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड की राजधानी रांची का व्यापारिक केंद्र अपर बाजार, जो कभी समृद्धि और भीड़भाड़ के लिए जाना जाता था, बदहाली की मार झेल रहा है। यह बातें रांची सिटीटन फोरम के अध्यक्ष दीपेश निराला ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अपर बाजार में भीड़ तो है लेकिन ग्राहक नहीं रहते है। यहां दुकानें तो हैं लेकिन कारोबार न के बराबर चल रहा है। निराला ने आरोप लगाया कि नगर निगम और प्रशासन ने बार-बार आग्रह के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बकरी बाजार का कूड़ा डिपो और सेवा सदन रोड के जलजमाव ने अपर बाजार को नर्क बना दिया है।
निराला ने कहा कि अपर बाजार की सभी गलियां अतिक्रमण के कारण जाम हो चुकी हैं। यहां न तो पार्किंग की सुविधा है और साफ-सफाई की। यहां जल निकासी के अभाव में बरसात के दिनों में दुकानों के सामने गंदा पानी भर जाता है। हजारों लोगों की आवाजाही के बावजूद शौचालय की पर्याप्त सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। इस कारण से ग्राहक अब मॉल और ऑनलाइन बाजार की ओर रुख कर रहे हैं। इससे व्यापारी घाटे में कारोबार करने को विवश हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Govt Job Alert 2025: सरकारी कंपनी में निकली मैनेजमेंट असिस्टेंट की वैकेंसी, मंथली सैलरी 1.20 लाख तक, यहां भेजें फॉर्म
भाजपा ने सहयोगियों को घुटनों पर लाया, जदयू को किया कमजोर: मृत्युंजय तिवारी
उत्तराखंड में युवा आपदा मित्र योजना का शुरू, आपदा के समय निभाएंगे अहम भूमिका
पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार,एक घायल
पोस्ट ऑफिस FD को समय से पहले तुड़वाने पर क्या ब्याज का लाभ मिलेगा? जानें क्या हैं नियम