अजमेर, 23 अप्रेल . राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान अंतर्गत चलाये जा रहे विशेष ग्रीष्मकालीन अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ब्यावर के नेतृत्व में ब्यावर जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बुधवार को ब्यावर जिले के श्री श्याम ट्रेडिंग कंपनी, वर्धमान ट्रेडर्स एवं लियोनी प्राइवेट, श्री अम्बे एन्टरप्राइजेज पर कार्रवाई की गयी. आज वहां से कोल्ड डिंक्स, जूस व आइसक्रीम के सैम्पल लिये गये व निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक्स व जूस के लगभग 7600 लीटर कोल्डड्रिंक्स , जूस, एनर्जी ड्रिंक्स एक्सपाईरी एवं बदबूदार खराब स्थिति में पाये गये इनमें ब्राण्ड थम्सअप, फेन्टा, कोका कोला, माजा, बॉक्सर, लाजवाब, आदि ब्रांड एक्सपायरी पाया गया, जिसको मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में खड्डा खुदवाकर मौके पर नष्ट करवाया गया. उक्त नमूनों को प्रयोगशाला में भिजवाया जाएगा जांच रिपोर्ट आने के पश्चात एफएसएसएआई 2011 एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी.
—————
/ संतोष
You may also like
काफिर हिंदूओं को मारकर कुतुबुद्दीन ने पहाड़ से ऊंची बनाई नरमुंडो की मीनार। चील-कौवों को खिलाई लाशें। क्रूरता जान खून खौल उठेगा ♩
17 साल छोटे लड़के पर आ गया शादीशुदा महिला का दिल, पति ने किया विरोध तो मिलकर कर डाला कांड ♩
1 करोड़ के इनामी पर कैसे भारी पड़ी एक सेल्फी, नक्सलियों के सरदार चलपति के मारे जाने की पूरी कहानी ♩
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर बनाई रेत की मूर्ति
पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद कर दिया: रविंदर रैना