पूर्वी चंपारण,09 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 71वीं वाहिनीं बरहरवा कैंप में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी बहनों व बच्चियों ने शनिवार को एसएसबी जवानों के कलाई पर राखी बांधी तथा मुंह मीठा कराकर बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।
बरहरवा में इंस्पेक्टर भेरजी सोडा की अध्यक्षता में रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बालगंगा सेवा केंद्र मोतिहारी से आई ब्रह्माकुमारी निशा दीदी को एसएसबी के अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उसके बाद देवंती दीप दीदी व ममता दीदी ने तिलक लगा व रक्षासूत्र बांधकर जवानों को मिठाई खिलाई।
उन्होंने रक्षाबंधन के अध्यात्मिक रहस्य को भी समझाया तथा अपने कर्मक्षेत्र में ईमानदारी व पवित्रता से कार्य करते हुए सदा स्वयं के साथ देश को भी उन्नति के पथ पर ले जाने की शुभकामना दी।
बताया कि राखी का यह पावन पर्व सभी भाई व बहनों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है। एसएसबी के अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर ब्रह्मकुमारी बहनों को सम्मानित किया। इस मौके पर बरहरवा सशस्त्र सीमा बल के सभी जवान मौजुद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
प्रसिद्ध फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' में हैं उत्तराखंड के धराली-हर्षिल वैली की यादें, आज वहां है बर्बादी की पिक्चर!
अच्छा या बुरा ? आज रविवार का दिन सभी राशियों की लव लाइफ में क्या लाएगा बदलाव, एक क्लिक में जाने अपने प्रेम जीवन का हाल
दान में न करें ये गलतियाँ: जानें अशुभ वस्तुएँ
किडनी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक आदतें और उनसे बचने के उपाय
Aaj Ka Panchang : सोमवार को भाद्रपद प्रतिपदा, जानिए किस समय कोई भी कार्य करना रहेगा शुभ और राहुकाल का पूर्ण विवरण