Next Story
Newszop

दो वाहनों के आमने सामने की टक्कर में चालक गंभीर रूप से घायल

Send Push

भागलपुर, 18 मई . पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर हनुमान मंदिर के समीप रविवार को दूध वाली लॉरी और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दूध की गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में लॉरी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल चालक की पहचान राम नरेश मिश्रा (उम्र 35 वर्ष), निवासी बख्तियारपुर, थाना बख्तियारपुर, जिला पटना के रूप में की गई है.

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल चालक को तुरंत नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई. जिसे बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से हटाया गया.

इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में दहशत का माहौल .है लोग लगातार बढ़ते सड़क हादसों को लेकर चिंतित हैं. प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि हाईवे पर ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालन हो तथा ओवरलोड और तेज रफ्तार गाड़ियों पर निगरानी रखी जाए.

—————

/ बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now