तिगरा, बजाड़, बिहाली व मोहलड़ा में उप-स्वास्थ्य केंद्र के लिए नए भवन बनेंगे
नारनाैल, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार प्रदेश में चिकित्सकों की कमी को जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार चिकित्सकों की भर्ती पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रही है और इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से लगातार भर्ती प्रक्रिया जारी है। यह बात हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शनिवार को अटेली विधानसभा क्षेत्र के खेड़ी व नावदी गांवों के दौरा कार्यक्रम के दौरान कही।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार चिकित्सकों की नई भर्तियां कर रहा है ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और जल्द हो ताकि योग्य चिकित्सक जल्द से जल्द अपनी सेवाएं देना शुरू कर सकें।
उन्होंने ग्राम पंचायत कांटी के भवन में चल रही पीएचसी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी मंजूरी आ चुकी है। अब यह जमीन स्वास्थ्य विभाग के नाम हो चुकी है। अगले सप्ताह में निशानदेही करवाकर चीफ आर्किटेक्ट के पास फाइल जाएगी। वे खुद लगातार इस मामले को नजदीक से देख रही हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत अटेली खंड के तिगरा, बजाड़, बिहाली और मोहलड़ा गांवों में उप-स्वास्थ्य केंद्र के लिए नए भवन बनाए जाएंगे। ये उप-स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करेंगे। इन गांवों के लोगों को अपने घर के करीब ही बुनियादी स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, गर्भावस्था से संबंधित देखभाल और सामान्य बीमारियों के लिए इलाज जैसी सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें दूर के बड़े अस्पतालों या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।
उन्होंने खेड़ी गांव की पंचायत को विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए की धन राशि की घोषणा भी की। वहीं खेड़ी गांव में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत स्वास्थ्य मंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर कोसली के विधायक डॉ अनिल यादव, एसडीएम नारनौल रमित यादव, सीएमओ डॉ अशोक कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष यतेन्द्र राव, पूर्व विधायक सीताराम यादव, अटेली नगरपालिका चेयरमैन संजय गोयल, अटेली पंचायत समिति चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद, कनीना पंचायत समिति चेयरमैन जयप्रकाश, सरपंच सत्यनारायण खेड़ी, सरपंच मधुबाला नावदी सहित अन्य गणमान्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
आटे को कीड़ों से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल
चीन में दुनिया के सबसे गहरे बलुआ पत्थर-प्रकार के औद्योगिक यूरेनियम खनिज की खोज
देबाशीष मोहंती : टीम इंडिया का पेसर, जिसके चर्चित एक्शन और स्विंग बॉलिंग ने किया था कमाल
चीन में 5जी मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या 1.1 अरब से अधिक हुई
तमिल सिनेमा में शोक की लहर: अभिनेता एमके मुथु का निधन