नई दिल्ली, 9 मई . भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और दो बार ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा इस साल 24 जून को चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा शहर में होने वाले गोल्डन स्पाइक 2025 एथलेटिक्स मीट में हिस्सा लेंगे. इससे पहले वह 2023 और 2024 के संस्करणों से चोट के चलते हट गए थे, लेकिन इस बार वह तीसरी बार में किस्मत आजमाने उतरेंगे.
दो बार नहीं खेल पाए, अब कोच के देश में दिखेगा जलवा
टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा पिछले दो वर्षों में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे, हालांकि वह 2024 में विशेष अतिथि के रूप में वहां मौजूद रहे थे. इस बार यह मुकाबला खास इसलिए भी होगा क्योंकि यह उनके दिग्गज कोच और पूर्व विश्व चैंपियन जान ज़ेलेज़नी के होमग्राउंड पर खेला जाएगा. ज़ेलेज़नी खुद इस टूर्नामेंट के निदेशक भी हैं.
नीरज ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, “मैं यह घोषणा करते हुए उत्साहित हूं कि मैं इस साल ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक मीट में हिस्सा लूंगा. यह एक ऐतिहासिक प्रतियोगिता है और इस बार यह और भी खास होगी. मेरे कोच जान ज़ेलेज़नी ने यहां कई बार जीत दर्ज की है और अब वह टूर्नामेंट के निदेशक भी हैं.”
वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड मीट का हिस्सा है गोल्डन स्पाइक
गोल्डन स्पाइक मीट 1961 से आयोजित हो रहा है और यह वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेबल प्रतियोगिता है, जो डायमंड लीग के बाद दुनिया की दूसरी सबसे अहम सिरीज़ मानी जाती है. इस बार नीरज का मुकाबला 2020 ओलंपिक रजत पदक विजेता और चेक गणराज्य के ही याकुब वाडलेच जैसे शीर्ष खिलाड़ियों से होगा.
इससे पहले दो बड़े मुकाबलों में उतरेंगे नीरज
गोल्डन स्पाइक से पहले नीरज 16 मई को दोहा डायमंड लीग और 24 मई को बेंगलुरु में होने वाले पहले ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ में नजर आएंगे. उन्होंने दक्षिण कोरिया के गुमी में 27 से 31 मई के बीच होने वाली एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है.
—————
दुबे
You may also like
Health Tips- क्या आपका शरीर सुबह उठते ही अकड़ा हुआ रहता हैं, जानिए इसकी वजह
Health Tips- स्वस्थ शरीर में दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
भारत-पाक तनाव के बीच महबूबा मुफ्ती की शांति की अपील- "मोदी जी, फोन उठाएं, बातचीत शुरू करें"
फास्टैग को लेकर लागू हुआ नया नियम, वाहन चालकों को इस गलती से देना पड़ेगा दोगुना टोल ˠ
कराची या इस्लामाबाद में परमाणु बम: 50 किमी तक तबाही, लाखों जिंदगियों पर खतरा!