अगली ख़बर
Newszop

फ्लिपकार्ट ट्रक से 226 मोबाइल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 27 एप्पल आईफोन सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

Send Push

जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran). ऑनलाइन ठगी और संपत्ति संबंधी अपराधों पर शिकंजा कसते हुए अलवर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में फ्लिपकार्ट कंपनी के ट्रक से 226 मोबाइल फोन चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 27 एप्पल आईफोन सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Superintendent of Police सुधीर चौधरी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी अमृत सिंह मोटर के मालिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी का एक वाहन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किराए पर लिया गया था. इस वाहन ने भिवंडी (Maharashtra) स्थित फ्लिपकार्ट वेयरहाउस से माल लोड किया था, जिसमें कुल 234 कीमती आइटम — जिनमें 221 आईफोन 16, वीवो, सैमसंग S24 और रेडमी के मोबाइल शामिल थे.

जांच में खुलासा हुआ कि ट्रक ड्राइवर के नाम नासिर खान और चाहत खान फर्जी थे. असल में ये आरोपी अफजल और असलम निवासी गोठड़ीगुरु थे. यह गैंग संगठित रूप से काम करती थी और उन्हें फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करने वाला लोकेश नामक व्यक्ति यह जानकारी देता था कि कौन-सा ट्रक, किस दिन, कितना कीमती माल लेकर जाएगा.

आरोपी अन्य व्यक्तियों के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर फर्जी नामों से ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम शुरू करते थे. फिर मुंबई-दिल्ली मार्ग पर चलते हुए रास्ते में ट्रक का लॉक तोड़कर कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लेते और उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे.

थानाधिकारी नेकी राम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गहन अनुसंधान करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया —

  • अफजल पुत्र अकबर (20) निवासी गोठड़ीगुरु, लक्ष्मणगढ़

  • असलम पुत्र नसरु (28) निवासी गोठड़ीगुरु, लक्ष्मणगढ़

  • सुधीर यादव पुत्र अशोक (25) निवासी असलीमपुर की ढाणी, तिजारा

इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 27 एप्पल कंपनी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जांच में सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी एप्पल मोबाइल चोरी के दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं और ये अंतरराज्यीय चोरियों में वांछित हैं.

पुलिस अब फ्लिपकार्ट में कार्यरत लोकेश और गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.

यह कार्रवाई अतिरिक्त Superintendent of Police कांबले शरण गोपीनाथ और डॉ. प्रियंका सिंह के निकटतम पर्यवेक्षण में की गई.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें