रांची, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुंदाग में मंगलवार को सदगुरू कृपा अपना घर आश्रम में मंगलवार को परमहंस डॉ संत शिरोमणि स्वामी सदानंद महाराज का पावन आगमन हुआ।
इस अवसर पर गुरु सदानंद महाराज ने अपना 81वां जन्मोत्सव भी आश्रम में रह रहे दिव्यांगों और निराश्रितों के बीच मनाया। साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों में ट्रस्ट की ओर से 50 और अतिरिक्त बेड की व्यवस्था दिव्यांगों के लिए करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अपना घर आश्रम मानव सेवा का मंदिर है। समाज के उपेक्षित वर्ग की सेवा ही सच्चे धर्म का मार्ग है, और युवाओं को इस सेवा से जुड़कर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।
मौके पर उन्होंने आश्रम में निवास कर रहे दिव्यांग, निराश्रित एवं दीनबंधुओं से आत्मीय भेंट कर उनकी दिनचर्या, देखभाल एवं उपचार संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। आश्रम की स्वच्छता, सेवा भावना और समर्पण को देखकर उन्होंने इसे ईश्वर के साक्षात दर्शन की संज्ञा दी।
कार्यक्रम में आश्रम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने भी विचार साझा किए। सर्राफ ने कहा कि सत्य, प्रेम और सेवा के मूल मंत्र पर चलने वाला यह आश्रम अब एक संस्था नहीं, बल्कि मानवता को गले लगाने का एक आंदोलन बन चुका है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में आश्रम में 37 दिव्यांग और निराश्रितों की सेवा की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
झारखंड : गोड्डा में 50 बेड के अस्पताल का उद्घाटन, मंत्री ने कहा – सपना पूरा हुआ
संसद में हर तरफ धनखड़ की चर्चा... लेकिन जयराम रमेश को आलाकमान से किस बात की मिली नसीहत?
Indore News: महू के जनजातीय छात्रावास में जहरीला खाना! 20 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 8 की हालत गंभीर
199 शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों से सावधान! मैनचेस्टर में टीम इंडिया को इंग्लैंड के '10 के दम' से रहना होगा सतर्
'पुत्र मोह में धृतराष्ट बने बैठे हैं', भूपेश बघेल पर जमकर बरसे डेप्युटी सीएम, कहा- जनता ने आर्थिक नाकेबंदी को नकारा