फरीदाबाद, 27 अप्रैल . नगर के जवाहर कॉलोनी में लिव इन में रह रही एक महिला का शव उसके कई दिन से बंद पड़े मकान से सड़ी गली हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. रविवार को बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
मामला फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का है. मृतका की पहचान सोनिया (45) के रूप में हुई है. महिला के साथ रह रहा व्यक्ति घटना के बाद से फरार है. वह दो बच्चों का पिता बताया जा रहा है. पुलिस अब उसकी तलाश में दबिश दे रही है. पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक शुरूआती जांच में महिला सोनिया पिछले 12 वर्षों से जितेंद्र नाम के व्यक्ति के साथ रह रही थी. जितेंद्र बचपन से ही अपने नाना-नानी के साथ जवाहर कॉलोनी गुरुद्वारे के पास रहता था. यहीं उसकी शादी हुई और दो बच्चे भी हुए. 12 साल पहले उसकी पत्नी की मौत के बाद वह सोनिया के साथ रहने लगा था. जवाहर कॉलोनी में जिस मकान में सोनिया और जितेंद्र रह रहे थे, वह कई दिन से बंद था. रविवार को इस मकान से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर सारन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रणसिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने देखा कि दरवाजे पर ताला लगा है. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने आसपास के लोगों की मौजूदगी में मकान का दरवाजा तोड़ा.
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रणसिंह के मुताबिक दरवाजा तोडक़र पुलिस ने एक कमरे में बेड पर एक महिला की सड़ी-गली लाश बरामद की. शव काफी दिन पुराना था, उसमें कीड़े पड़ गए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. साथ ही मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जितेंद्र और सोनिया लिव इन रिलेशनशिप में थे या शादी कर चुके थे. आरोपित जितेंद्र की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है. जितेंद्र की गिरफ्तारी के बाद ही कई अहम सवालों के जवाब मिल पाएंगे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
/ -मनोज तोमर
You may also like
रोहिणी अग्निकांड पर सीएम रेखा गुप्ता ने प्रकट किया दुख, हर संभव मदद का आश्वासन
पानी बंद होने पर पाकिस्तान में बिलबिलाहट : केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल
रोजाना सिर्फ एक मुट्ठी करें इस दाल का सेवन, फिर वजन होगा तेजी से कम.. इम्यूनिटी भी होगी बूस्ट ⤙
अक्षर पटेल की घटिया कप्तानी और 13वां ओवर... इन 4 चूक से दिल्ली ने बेंगलुरु को गिफ्ट कर दिया मैच
क्या आप हैं ज्यादा चाय पीने के शौकीन, तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये समस्याएं‹ ⤙