धमतरी, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . राज्योत्सव, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के खिलाफ की टिप्पणी को अपने वाटसएप स्टेटस पर लगाने वाले एक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. इसके बाद Chhattisgarh प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला धमतरी इकाई उनके समर्थन में आ गया है. शुक्रवार शाम जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षक ढालू राम साहू का निलंबन निरस्त करने की मांग की.
शासकीय प्राथमिक शाला नारी के सहायक शिक्षक एलबी ढालू राम साहू ने स्कूली बच्चों को अब तक पुस्तक नहीं मिलने को लेकर सहायक शिक्षक से लेकर बीईओ, डीईओ, कलेक्टर एवं शिक्षा मंत्री का वेतन रोक देने की बात वाटसएप स्टेटस पर कहीं थी. इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया था. जिसके बाद आज निलंबित शिक्षक ढालू राम साहू के समर्थन में Chhattisgarh प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला धमतरी इकाई सामने आया है.
संघ के जिला अध्यक्ष अमित महोबे, जिला सचिव शेष नारायण गजेंद्र, जिला कोषाध्यक्ष देवेश साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी जायसवाल से मुलाकात कर शिक्षक ढालू राम साहू के निलंबन आदेश को निरस्त करने की मांग की. इन्होंने बताया कि सेवा संबंधी मामलों में एसटी, एससी एवं ओबीसी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किसी भी मामले में सीधे निलंबित नहीं किया जा सकता है. गलती होने पर समझाइश दी जाए. लेकिन डीईओ संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन निरस्त की मांग लेकर यहां आएं है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी अभय कुमार जायसवाल ने कहा कि शिक्षकों को जो भी समस्या है बीईओ और डीईओ से आकर मिल सकते हैं. इस मामले में विधिवत कार्रवाई के बाद बहाली की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

ऐसे टोलों में आंगनवाड़ी केंद्र बनेंगे जिनकी आबादी होगी 100 लोगों की : रंजना चोपड़ा

मेरे परिवारजनों के भव्य स्वागत ने अभिभूत कर दिया: नरेन्द्र मोदी

साहित्य से मिलती है आर्थिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक चेतना : रामनाथ कोविंद

40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन का आयोजन 19 नवम्बर को

झारखंड के स्थापना दिवस पर समाज और जनकल्याण से जुड़ी कई गतिविधियां आयोजित करेगा चेंबर




