पौड़ी गढ़वाल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने मंगलवार को एनआईसी कक्ष में स्प्रिंग एंड रिजुवनेशन अथॉरिटी (सारा) व कैच द रेन की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जल स्रोत संरक्षण, संवर्द्धन और वर्षा जल संचयन को लेकर संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पानी की कमी वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता पर चिन्हित कर त्वरित कार्यवाही करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पेयजल संकट अधिक है, वहां जल स्रोतों का चिन्हीकरण करते हुये उनके संरक्षण व संवर्द्धन हेतु योजनाएं बनाकर जल्द क्रियान्वयन शुरू किया जाय। उन्होंने कहा कि 366 जल स्रोतों का संवर्द्धन प्रस्तावित है, जिसके लिये संबंधित विभाग 25 जुलाई तक जल स्रोतों की सूची प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे सभी जल स्रोतों की उपयोगिता की नियमित मॉनिटरिंग की जाए जिन पर कार्य चल रहा है, ताकि यह आकलन किया जा सके कि संवर्द्धन कार्यों से वाटर डिस्चार्ज में सुधार हुआ है या नहीं।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सूखा प्रभावित क्षेत्रों की मैपिंग कर विशेष रणनीति तैयार करें। उन्होंने संकटग्रस्त जल स्रोतों की रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने और उनके संरक्षण के लिए जिम्मेदार कार्यदायी संस्थाओं का निर्धारण करने के निर्देश दिये। साथ ही चाख-खालों के निर्माण को भी प्राथमिकता देने को कहा, जिससे जल संग्रहण को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को एक करोड़ रुपये तक की योजनाओं के अनुमोदन के लिये मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने के निर्देश भी दिये। साथ ही यह भी कहा कि किसी भी योजना की डीपीआर बनाते समय उसका औचित्य स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाय। जिलाधिकारी ने सहायक नदियों के पुनर्जीवन के लिये चेकडैम, चाल-खाल, रिचार्ज पिट और तालाबों के निर्माण को जरूरी बताते हुये इस दिशा में ठोस प्रयास करने के निर्देश दिये।
वहीं कैच द रेन की समीक्षा करते हुए जल संस्थान को निर्देशित किया कि वर्षा जल संचयन के लिये टैंकों का निर्माण कराएं, विशेष रूप से सभी सरकारी भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता प्रवीण सैनी, जल निगम के अधीक्षण अभियंता मो. मीशम, उपनिदेशक जलागम डीएस रावत, एसडीओ वन आयशा बिष्ट, परियोजना प्रबंधक जेजेएम कनुप्रिया रावत आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
जमशेदपुर: अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा में गबन और वसूली के आरोप, पूर्व महासचिव ने बताया साजिश
शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से वापसी पर बिड़ला संग्रहालय में लाइव स्ट्रीमिंग, छात्रों में दिखा उत्साह
सोना-चांदी के कम हुए दाम, पीली धातु की कीमत 300 रुपए से ज्यादा गिरी
न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल और रेडियोलॉजिकल खतरों से निपटने के लिए नौसेना के रणनीतिक उपकरण
शुभांशु शुक्ला की कामयाबी पर केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया गर्व, पीएम मोदी की नीतियों को सराहा