राजगढ़, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम टोड़ी में शुक्रवार को जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर एक ही परिवार के लोग आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर फर्सी- तलवार और डंडों से हमला कर दिया, जिसमें दोनों पक्ष के पांच से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार ग्राम टोड़ी निवासी डालीबाई लोधी ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर नेपालसिंह, मूलसिंह, प्रीतमसिंह और बनेसिंह ने गालियां देते हुए फर्सी-तलवार और डंडों से मारपीट की, जिसमें धीरपसिंह, सुनीलसिंह और धर्मेन्द्रसिंह को गंभीर चोटें लगी. वहीं मूलसिंह लोधी ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर धीरपसिंह, सुनीलसिंह और उंकारबाई ने फर्सी-तलवार व डंडों से मारपीट की, जिसमें नेपालसिंह सहित परिवार के अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के सात लोगों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351 (3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

200 साल पुरानी मस्जिद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला, मुस्लिम पक्ष को लगा झटका, जानें क्या है मामला

आज का राशिफल 8 नवंबर 2025: जानें किन राशियों का भाग्य चमकेगा

मैदानी क्षेत्रों में सूरज के तेवर हुए तल्ख,पहाड़ों में हो रही ठंड, उत्तराखंड में मौसम की आंख-मिचोली

हैरान होˈ जाओगे आप टूथपेस्ट के कलर मार्क का मतलब जान कर﹒

8 नवंबर 2025 वृश्चिक राशिफल : जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, आलस्य से बचें





