नवादा,20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar विधानसभा चुनाव नामांकन के अंतिम दिन Monday को नवादा के पांच विधानसभा क्षेत्र से कई दिग्गजों ने अपना- अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
गोविंदपुर के राजद विधायक मोहम्मद कामरान ने टिकट कटने के बाद निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया. भरी गहमागहमी के बीच नवादा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी पूर्व विधायक कौशल यादव, गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक कौशल यादव की धर्म पत्नी पूर्णिमा यादव ,इसी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में Indian जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष अनिल मेहता की पत्नी विनीता मेहता ,गोविंदपुर के विधायक रहे मोहम्मद कामरान नेअपना नामांकन पत्र निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया.
कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम दिन Monday को प्रत्याशियों ने बाजेगाजे के साथ समाहरणालय तथा अनुमंडल परिसर पहुंचकर अपना -अपना नामांकन पत्र दाखिल किया .नवादा प्रत्याशी कौशल यादव ने अपने समर्थको को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा जिले के सभी पांच सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों की विजय होगी .राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव को Chief Minister बनाने के लिए उनके समर्थको की जीत बहुत जरूरी है. जिसके लिए राजद प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है. गोविंदपुर के विधायक रहे मोहम्मद कामरान ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल नेतृत्व ने उन्हें चुनाव लड़ने लायक नहीं समझा. जिस कारण उनका टिकट काटकर पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव को टिकट दिया गया है. मुझे नेतृत्व से कोई शिकायत नहीं है .लेकिन जनता की आवाज पर उनके न्यायालय में पहुंचने के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर रहा हूं.
रजौली विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी विमल राजवंशी तथा राजद प्रत्याशी पिंकी भारती ने नामांकन दाखिल किया.
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
You may also like
यमुना में छठ से पहले झाग हटाने को केमिकल, शरीर पर प्रभाव... अखिलेश यादव ने बोला जोरदार हमला
नई OTT रिलीज: लोका चैप्टर 1, परम सुंदरी, दे कॉल हिम ओजी... इस हफ्ते घर बैठे देखिए 11 नई फिल्में और वेब सीरीज
'मातृ देवो भव:' फिल्म फ्री में देख सकेंगी महिलाएं, मेकर्स ने की बड़ी घोषणा
सिरसा: नौजवानों का विदेश पलायन चिंता का विषय: सैलजा
Diwali Sales: इस दिवाली 6.05 लाख करोड़ का हुआ कारोबार! जानिए कौन-कौन से सामान खूब बिके