कानपुर, 30 जून (Udaipur Kiran) । सीतापुर में कथावाचक हेमराज द्वारा श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। देशभर में आस्था को ठेस पहुंचाने वाले इस बयान के खिलाफ संत समाज और राम भक्तों में रोष है। ऐसे में सोमवार को कानपुर में साधु संतों ने पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात करते हुए मामले में शिकायत करी है।
कानपुर में गूगल गोल्डन बाबा के नाम से विख्यात मनोजानंद महाराज ने इस प्रकरण पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर कथावाचक हेमराज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करी है।
मनोजानंद महाराज ने कहा कि हनुमान जी सनातन धर्म के आधार स्तंभ हैं। उन पर की गई अशोभनीय टिप्पणी किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। हम इस अपमान का विरोध करते हैं और प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग करते हैं।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो संत समाज सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। वहीं कई राम भक्तों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई है और हेमराज को सार्वजनिक माफी मांगने की सलाह दी है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
आज का मीन राशिफल, 1 जुलाई 2025 : कार्यक्षेत्र में विरोधियों से रहें सावधान, परिवार में रिश्तों की डोर होगी मजबूत
वक्फ पर बवाल के बीच बीजेपी ने खेल दिया पसमांदाओं पर बड़ा दांव, लालू-तेजस्वी के लिए खड़ी की मुश्किल
आज का कुंभ राशिफल, 1 जुलाई 2025 : पार्टनरशिप में होगा फायदा, कार्यक्षेत्र में मिलेगा सहयोग
फैक्टरी मालिक से दंबगों ने मांगी पांच करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने एक दबोचा
आज का वृश्चिक राशिफल, 1 जुलाई 2025 : करियर में तनाव रह सकता है, सेहत का रखें ख्याल