दुमका, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand मुक्ति मोर्चा के प्रमंडीलय कार्यालय मुख्यमंत्री के खिजुरिया स्थित आवास के समीप पुलिया और नाला निर्माण संवेदी कंपनी की लापरवाही से एक बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई.
नाली निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में एक कार घुस गई. कार सवार Bihar के भागलपुर निवासी राहुल कुमार दीपावली के अवसर पर खिजुरिया के समीप अपने बहन के घर आया था. जहां अचानक उसकी कार नाला के लिए निमार्णाधीन गड्ढ़े में घूस गई. घटना मंगलवार की देर शाम की है. नाला निर्माण को लेकन किसी प्रकार की कोई नहीं सूचना पट्ट लगा दिखा और न ही किसी प्रकार की सेफ्टी रिवन संवेदी कंपनी की ओर से लगाया गया था.
स्थानीय लोगों के अनुसार पीडब्लूडी विभाग से आरसीडब्लू संवेदी कंपनी ने नाला और पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. करोड़ों की लागत से नाला और पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. करीब एक सप्ताह पूर्व नाला निर्माण के लिए गड्ढे खोदे गए हैं. संवेदी कंपनी मनमाने तरीके से निर्माण कार्य करा रही है. गड्ढा के कारण कई लोग इससे पहले भी हादसे का शिकार हो गये हैं.
उल्लेखनीय है कि जहां नाला निर्माण हो रहा है, उसी से सटे मस्जिद और खेल मैदान है. जहां आस-पास के दर्जनों बच्चे प्रतिदिन खेलकूद के लिए जमा होते हैं. इस दौरान कई बच्चे भी नाले में गिरकर घायल हो गए हैं. इसके बावजूद संवेदी कंपनी किसी प्रकार की सेफ्टी रिवन या फिर निर्माण कार्य की सूचना देना उचित नहीं समझा. हालांकि कार सवार की दुर्घटना का मामला सोशल मीडिया पर आने के बाद संवेदी कंपनी ने सेफ्टी रिवन लगाकर महज खानापूर्ति की गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
जानलेवा हमला मामले में तीन गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद
झेलम एक्सप्रेस में तथाकथित फर्जी टीटीई पकड़ा, 1620 रुपये बरामद
अंजुमन इस्लामिया अस्पताल कमेटी ने प्रस्तूत किया आय-व्यय का लेखा जोखा
जतरा आयोजन को लेकर उपायुक्त और एसएसपी ने किया निरीक्षण
प्रिंस खान और गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गैंग ने मिलाया हाथ, सुजीत सिन्हा की पत्नी सहित पांच अपराधी गिरफ्तार