नाहन, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । डॉ. वाई. एस. परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में शनिवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस बड़े उत्साह और वैज्ञानिक चेतना के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम भौतिकी विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. देवराज शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अंतरिक्ष दिवस की थीम आर्यभट्ट से गगनयान: प्राचीन ज्ञान से अनंत संभावनाएं पर आधारित है। उन्होंने भारत के अंतरिक्ष मिशनों की प्रगति, इसरो की भूमिका और वैज्ञानिकों के योगदान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बीएससी के छात्र वैभव, दीक्षित, दिव्या, गौरी, अजय आदि ने इसरो के इतिहास, प्रासंगिकता, डॉ. विक्रम साराभाई, डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पावर प्वाइंट प्रस्तुतियाँ दीं, जिनसे कार्यक्रम का शैक्षणिक महत्व और बढ़ गया।
कार्यक्रम में कला और संस्कृति का समावेश भी देखने को मिला। जसविंदर और निकिता ग्रुप ने कार्यक्रम की थीम पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति दी, जबकि सानवी और अजीत ग्रुप ने चंद्रयान मिशन पर एक नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
AUS vs SA 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, यहां देखिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
रामदयाल मुंडा ने झारखंड की संस्कृति को विश्व पटल पर दिलाई पहचान : कमलेश
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मनाया गया दिवंगत राम दयाल मुंडा की जयंती दिवस
'काव्य कथा' में सुप्रसिद्ध नृत्यांगना पद्मश्री गीता चंद्रन बांधेंगीं समां
देशभर में 670 रक्तदान शिविर आयोजित, 50 हजार यूनिट रक्त एकत्रित