– प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, अगले 4 दिन तक रहेगा ऐसा ही मौसम
भोपाल, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। मानसून से पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है। राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह से जोरदार बारिश हो रही है। इससे अवधपुरी, सलैया समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो गया है। वहीं, नर्मदापुरम में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि एक मानसून टर्फ मध्य प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है। वहीं, एक अन्य टर्फ और एक लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) भी एक्टिव है। इस वजह से तेज बारिश का दौर चल रहा है। यह सिस्टम और स्ट्रॉन्ग होगा। इससे अगले 4 दिन तक तेज बारिश जारी रहेगी। 5 जुलाई को सिस्टम सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग रहेगा। इस दिन के लिए कुल 48 जिलों में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है।
बुधवार को प्रदेश के आधे हिस्से में अति भारी या भारी बारिश होने का अलर्ट है। इनमें आठ जिलों में अति भारी बारिश की संभावना है, इनमें नीमच, मंदसौर, रतलाम, सीधी, सिंगरौली, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट शामिल हैं। वहीं, भोपाल, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, राजगढ़, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, निवाड़ी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश हो सकती है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।
प्रदेश में मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। राजधानी भोपाल में दोपहर में कुछ देर के लिए बारिश हुई। वहीं, बालाघाट में सबसे ज्यादा पौने 2 इंच पानी बरस गया। सीधी में सवा इंच, श्योपुर-सिवनी में 1 इंच, बैतूल, शिवपुरी-मंडला में पौन इंच और पचमढ़ी, छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर में आधा इंच पानी गिरा। दतिया, गुना, नर्मदापुरम, छतरपुर, रायसेन, जबलपुर, रीवा, टीकमगढ़, उमरिया, मऊगंज, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, सीहोर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा। नीमच जिले में देर रात से बारिश जारी है। इस वजह से कई गांवों का संपर्क शहर की मुख्य सड़क से टूट गया है। नीमच-सिंगोली मार्ग बारिश के पानी के तेज बहाव के कारण बंद है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Crizac आईपीओ खरीदे या नहीं? क्या कहते हैं विश्लेषक? GMP दिखा रहा है 16% प्रीमियम, चेक करें सब्सक्रिप्शन और अन्य डिटेल्स
'वॉर 2' के रिलीज होने तक ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर रहेंगे दूर, मेकर्स ने लिया फैसला
भारतीय सेना प्रमुख की भूटान यात्रा: दोनों देशों की मित्रता को मिली नई ऊंचाइयां
अब समय आ गया, भारत 'गली' और 'स्लिप' में स्पेशलिस्ट को उतारने की सोचे : संजय बांगर
Redmi Turbo 5 Pro लॉन्च से पहले ही ट्रेंड में, क्या यह iPhone को देगा टक्कर?