मतगणना 17 को,अब प्रत्याशियों के साथ समर्थकों को भी है परिणाम का इंतजार
झांसी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आखिरकार जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में गहमा गहमी के बीच बुधवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर सभी 72 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो गया. सुबह 09 बजे से पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शुरू हुए मतदान प्रक्रिया में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. मतदान स्थल पर वोटरों की लंबी कतारें लगी रहीं.
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन प्रकाश नारायण द्विवेदी ने देर शाम जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि झांसी क्लब में आयोजित जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव मतदान सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. इसमें अध्यक्ष पद के लिए 1888,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 1883,कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 1881,महामंत्री पद के लिए 1888,कोषाध्यक्ष के लिए 1886,संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए 1896,संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए 1905,संयुक्त सचिव प्रकाशन के लिए 1905,वरिष्ठ सदस्य पर 1888 तथा कनिष्ठ सदस्य पद के लिए 1880 वोट पड़े.
इसके बाद भी वोटरों की लंबी कतारों को देखते हुए जिला अधिवक्ता संघ की एल्डर कमेटी द्वारा प्रतीक्षारत मतदाताओं से मतदान स्थल के अंदर प्रवेश करने की उद्घोषणा की गयी और पांच बजे मतदान स्थल का मुख्य द्वार बन्द करवा दिया गया. करीब 06 बजे तक चली मतदान प्रक्रिया में कुल 2090 में से 1888 मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान के दौरान एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी महकमे के अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद एल्डर कमेटी अध्यक्ष प्रकाश नारायण दि्वेदी के साथ ही मतदान अधिकारी कृष्ण कांत गुप्ता एड, नंदकिशोर बट्टा एड, रवि मोहन माथुर, प्रभात शर्मा,अफजाल अहमद, चंचल शर्मा, गीता बौद्ध,वासुदेव,नरेन्द्र बिरथरे, आदि की देखरेख में मतपेटियों को सील किया गया. एल्डर्स कमेटी के चैयरमैन ने पुलिस अधिकारियों,मीडियाकर्मियों व सभी अधिवक्ताओं को शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए आभार जताया.
विभिन्न पदों के 72 प्रत्याशी
अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी ज्ञानेंद्र कुमार तिवारी, प्रमोद शिवहरे, राजेश कुमार श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र अहिरवार तथा महामंत्री/सचिव पद पर अभय कुमार त्रिपाठी, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, संदीप यादव, छोटे लाल वर्मा व महेश नारायण वर्मा भाग्य आजमा रहे हैं. अन्य पदों पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु अभिनंदन प्रजापति, आदित्य मोहन गुप्ता, अजय चन्द्र श्रीवास्तव, अजय कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार सक्सेना, बालकृष्ण कुशवाहा, रामलखन बिलगैया , विनोद कुमार अहिरवार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार साहू, लक्ष्मी नारायण प्रजापति, शिवाशीष पांडेय(मोनू)व यशोवर्धन बजाज, कोषाध्यक्ष पद पर विनय शिवहरे, बृजेन्द्र सिंह, अशोक कुमार पटैरिया, हिमांशु सक्सेना,जीत सिंह यादव,असद मोहम्मद, प्रशांत कुमार नामदेव, संकल्प भारती, संयुक्त सचिव प्रशासन अब्दुल रहमान चिस्ती, अमित कुमार शर्मा, अरविंद कुमार, आशीष कुमार, लाखन सिंह अहिरवार, समीर तिवारी, सुरेन्द्र कुमार दुबे, संयुक्त सचिव पुस्तकालय अमित पचौरी, बृजेन्द्र सिंह,पवन नगाइच, रेखा गुप्ता, संयुक्त सचिव प्रकाशन अमित कुमार गौतम (मोनू)रोमेश अग्रवाल, सुमित गुप्ता चुनावी मैदान में हैं. वहीं वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी हेतु अजय कुमार पाठक, अमित कुमार साहू, दिनेश कुमार यादव, दिनेश कुमार तिवारी, जिनेन्द्र कुमार, राजेश कुमार गौतम, राकेश अहिरवार , राशिद खान, सिद्धार्थ प्रिय सिद्धार्थ, जबकि कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए सबसे अधिक 20 प्रत्याशियों में अभिषेक कुमार साहू,अजित पटेल,अनिकेत चौधरी (अहिरवार),अनुपम शुक्ला,आशुतोष अवस्थी,आजाद बॉक्सर,बसन्त दुबे,खेमचन्द्र वर्मा,मुख्तार रजा आब्दी
,प्रवीण कुमार वर्मा, राजेन्द्र कुमार,रोहित यादव,सौरभ जतारिया,शंकर सिंह पाल,शिवा शर्मा,सुरेन्द्र यादव,विजय सिंह यादव,विष्णु नारायण त्रिपाठी,योगेन्द्र कुमार मिश्रा व जाहिद है.
मीडिया से बनाई दूरी, एक बार भी नहीं बताया मतदान प्रतिशत
छुटपुट गहमा गहमी व अव्यवस्थाओं के बीच जिला अधिवक्ता संघ का मतदान सम्पन्न हुआ. आश्चर्यजनक बात यह रही कि पूरे दिन चले मतदान में एक बार भी मतदान प्रतिशत की घोषणा नहीं की गई. यही नहीं एक बार भी मीडिया को अंदर देखने तक के लिए नहीं बुलाया गया. मीडिया से दूरी चर्चा का विषय रही.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
वनडे सीरीज से पहले पर्थ पहुंची भारतीय टीम, रोहित-कोहली एक साथ आए नजर, कप्तान शुभमन गिल भी दिखे
भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार, टेक्नोलॉजी से आएगी ग्रोथ : आईबीएम इंडिया के एमडी
Supreme Jolt To Telangana Govt On Reservation: स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने पर तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ की थी अपील
भूकंप से दहला इंडोनेशिया, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 रिकॉर्ड
(संशोधित)मप्र के पांढुर्णा में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, महाराष्ट्र के 3 किसानों की मौत